कारोबारकुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

बैंकों से गुणवत्ता के आधार पर अधिक से अधिक ऋण प्रदान करने का किया आहवान- अश्वनी कुमार

न्यूज मिशन

कुल्लू

सितम्बर 2023 तिमाही की कुल्लू  जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक आज  अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू  अश्वनी कुमार की अध्यक्षता  जिला परिषद भवन कुल्लू   के सभा कक्ष में आयोजित  की गई I उन्होंने  वित्तीय वर्ष के 2023-24 के दौरान शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर बैंकों को  बधाई दी एवं भविष्य  में बैंकों से गुणवत्ता के आधार पर अधिक से अधिक ऋण प्रदान करने का आह्वान किया | साथ ही साथ उन्होंने ने सभी बैंको को ऋण जमा अनुपात में उत्तरोत्तर वृद्धि करने का निर्देश दिया | उन्होंने बैंकों में बढ़ते अनर्जक अस्तियों पर चिंता व्यक्त की तथा वसूली में प्रशासन द्वारा सहयोग की बात कही | उन्होंने बैठक  के दौरान जिला कुल्लू की पीएलपी का विमोचन भी किया।

डीडीएम नाबार्ड ऋषभ  ठाकुर, ने  बैठक में  बताया कि वर्ष 2024-25 में  जिला कुल्लू के लिए ₹ 2001. 23 करोड़ के लक्ष्य रखे गए हैं । वर्ष 2022-23  के दौरान जिला कुल्लू में  1874.60 रुपये प्राथमिकता क्षेत्र की योजनाओं के लिए प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत  दिया गया।

राकेश कौल उप मण्डल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक मंडी ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए सभा को सम्बोधित किया एवं सभी बैंकों एवं विभागों के पदाधिकारियों को आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करते हुए वार्षिक क्रेडिट योजना  के  अर्धवार्षिक लक्ष्य को प्राप्त करने पर बधाई दी I उन्होने बताया कि ज़िले की 30 सितम्बर 2023 को बैंको में कुल जमाराशि 9825.79 करोड़ एवं कुल ऋण 4085.46 करोड़ है|  ज़िले की ऋण जमा अनुपात 41.58% है |

अग्रणी जिला प्रबंधक, श्री सुरेश कुमार बोध ने अर्धवार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुऐ बताया कि वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में पहली अप्रैल 2023 से 30 सितम्बर  2023 तक ज़िले मे कुल 1185.38 करोड़ के ऋण वितरित किए गए हैं जो अर्धवार्षिक लक्ष्य 1019.12 करोड़ रुपये का 116.31% है I जिसमे  कृषि क्षेत्र मे 377.36 करोड़,(61.75%)  उद्योग एवं व्यवसाय क्षेत्र मे 468.69 करोड़, (289.44%) अन्य प्राथमिकता क्षेत्र मे 33.95 करोड़ (69.96%) तथा गैर प्राथमिकता क्षेत्र मे 305.38 करोड़ (154.61%) के ऋण वितरित किए गए | बैंकों द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत प्रयोजित ऋण का लक्ष्य जो कि 150 था इसमें  से अब तक 152 ऋण आबेदन स्वीकृत कर चुके है जो की लक्ष्य का 101.33% है | बैंकों द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन  के अंतर्गत प्रायोजित  ऋण 89 लाभार्थियों मे से 85 लाभार्थियों के ऋण आवेदन स्वीकृत कर चुके है | ज़िला मे बैंकों  द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना मे अबतक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति भीमा योजना के अंतर्गत कुल 49801 और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा के अंतर्गत 153679 और अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 24240 खाता धारकों  को पंजीकृत किया गया |

बैठक में एलडीओ, आरबीआई  शिमला से  भरतराज आनन्द,   सरकारी विभागों के प्रमुख, सभी बैंकों के डीसीओ गण   एवं अन्य संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now