कारोबारकुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
2 करोड़ रुपये से सोलंगनाला और धुंधी में बनेगी ईको फ्रेंडली मार्किट-एंजेल चौहान
कहा-उच्च न्यायालय के आदेश सोलंगनाला में टैंट को हटाकर व्यवस्थित तरीके से ईको फ्रेंडली मार्किट बनाने के दिए निर्देश
सोलंगनाला और धुंधी में 40 दुकानों का होगा निर्माण
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोलननाला और अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल धुंधी इको फ्रेंडली मार्केट बनाने के लिए केंद्र सरकार ने दो करोड रुपए की राशि जारी की है ऐसे में अब इन दोनों पर्यटन स्थलों पर तिरपाल से बनी अस्थाई मार्केट को हटाकर इको फ्रेंडली मार्केट तैयार की जाएगी जिससे यहां के स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को खाने-पीने के साथ कुलवी उत्पाद खरीदने के लिए उचित सुविधाएं उपलब्ध होगी जिससे पर्यटन स्थलों पर व्यवस्थित तरीके से इको फ्रेंडली मार्केट बनाई जाएगी। यही नहीं उच्च न्यायालय के द्वारा भी जिला प्रशासन को सोलंगनाला और धुंधी में इको फ्रेंडली मार्केट निर्माण के निर्देश दिए गए थे ऐसे में अब केंद्र सरकार से 2 करोड रुपए की बजट राशि से यहां पर इको फ्रेंडली मार्केट का निर्माण किया जाएगा।
वन विभाग डीएफओ कुल्लू डिविजन एंजेल चौहान ने कहा कि सोलन नल और अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल ढूंढी में पर्यटकों की सुविधा के लिए इको फ्रेंडली मार्केट का निर्माण किया जाएगा जिसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से 2 करोड रुपए की राशि प्राप्त हुई है उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देश थे कि जहां-जहां पर सोलंग नाला के आसपास के क्षेत्र में लोगों ने टत्रिपाल के टेंट लगाए हैं वहां पर सिस्टमैटिक तरीके से एक व्यवस्थित तरीके से इको फ्रेंडली मार्केट बनाई जाए उन्होंने कहा कि सोलंगनाला और धुंधी 40 दुकानें बनाई जाएगी जिसमें स्थानीय लोगों को रोजगार और बाहरी राज्यों से आने वाले प्रेरकों को खाने-पीने के लिए उचित सुविधा मिलेगी