डुघीलग गांव में शैड नुमा खोखे में लगी आग, बुजुर्ग जुलसा
न्यूज मिशन
कुल्लू
जिला मुख्यालय के सयाथ लगघाटी के डुघीलग गांव में शैड नुमा खोखे में आग लगने से पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसमें एक कमरा और किचन था। शैड में आग लगने से घर में रखा हुआ समान पुरी तरह से जलकर राख हुआ। ग्राम पंचायत की प्रधान रजनी देवी ने बताया कि गांव में ओम प्रकाश के मकान में देर रात को आग लगी थी, और गांव के लोगों के द्वारा ओम प्रकाश को बाहर निकाला गया और तुरंत 108 के माध्यम से कुल्ला अस्पता में इलाज के भर्ती करवाया गया जहां उसका ईजलाज चल रहा है। उन्होने बताया कि वे घर पर आने दौतरू के साथ रहते है।उन्होने कहा की पंचायत की ओर से जो भी साहयता होगी हर संभव साहयता की जाएगी।
वहीं ओम प्रकाश ने बताया कि आग लगने का उन्हें पता नहीं चल पाया कैसे आग लगी। उन्होंने कहा कि इस आग में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। इस आग में सब कुछ जलकर राख हो गया है। एक भी सामान को नहीं बचा पाए। ऐसे में वे भी आग की चपेट में आने से पर जुलस गया है और हाथ में भी चोटे आई है। उन्होंने कहा कि शैड नुमा में एक किचन और एक कमरा था। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग होने के कारण उनके पास कमाने वाला भी कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि सोना चांदी समेत कुल डेढ़ से 2लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि वे मिस्त्री का कार्य भी करते हैं तो ऐसे में उनका मिस्त्री का सामान भी पूरी तरह से जलकर राख हुआ है।
तहसीलदार हरी सिंह यादव ने बताया कि डुघीलग में देर रात को ओम प्रकाश के शेड नुमा एक खोखे में आग लगने से पुर्ण रूप से राख हो चुका है जिसमें वे स्वंय भी जुलस गया है और फोरी राहत के तौर पर 10,000 की राशि दे दी गई है उन्होंने कहा कि उनका नुकसान कम से कम 40 से 50000 का नुकसान हुआ है। और नियम अनुसार संपूर्ण राहत दे दी जाएगी और इलाज के लिए भी अलग से पैसा दिया जाएगा।