शिक्षा खंड कुल्लू-2 में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य की कैपेसिटी बिल्डिंग एकदिवसीय ट्रेनिंग
122 प्राइमरी तथा 47 मिडिल हाई तथा सीनियर सेकेंडरी के कै बिल्डिंग की बैठक में लिया भाग
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू-2 ब्लाक के 122 प्राइमरी तथा 47 मिडिल हाई तथा सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों के एक अध्यापक और एक स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य की कैपेसिटी बिल्डिंग एकदिवसीय ट्रेनिंग शहीद श्री बाल कृषण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र कुल्लू के सभागार में आयोजित करवाई गई। इस ट्रेनिंग में स्कूल प्रबंधन समिति बनाने के नियम और प्रावधान, शिक्षा का अधिकार नियम, विद्यांजलि पोर्टल, नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020, शिक्षा संवाद तथा स्कूल प्रबंधन समिति के स्कूल के साथ उतरदायित्व आदि विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में सतपाल प्रधानाचार्य पीज ,अजीत बोध डाइट कुल्लू ,तेजेस्वी दत्त ,प्रेम धामी ,हीरा सिंह ,राजेश चंद ये सभी रिसोर्स पर्सन थे। इस प्रोग्राम की अध्यक्षता प्रेम ठाकुर ,प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ पाठशाला छात्र कुल्लू तथा जीवन बीईईओ कुल्लू ने की।
वीओ-प्रोग्राम की अध्यक्ष प्रेम ठाकुर प्रधानाचार्य सतपाल ने बताया कि कैपेसिटी बिल्डिंग एक दिवसीय ट्रेनिंग शहीद श्री बालकृष्ण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुल्लू कि सभागार में आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा के तहत प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं। इसमें एमसी के सदस्यों के लिए एक दिवासी कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूल के बेहतरीन के लिए किस प्रकार से कार्य किया जा सकते हैं। जिसकी उन्हें विस्तृत जानकारी दी जा रही है साथ ही साथ शिक्षा का अधिकार 2009 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। शिक्षा का अधिकार 6 से 14 वर्षों के बच्चों को अनिवार्य निशुल्क शिक्षा प्रदान की गई है व कानून क्या है जिसकी भी उन्हें जानकारी प्रदान की गई है। एमसी उनके कार्य प्रणाली और भूमिका और उनकी शक्तियों के बारे में भी उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई। इसके लिए विभिन्न रिसोर्स पर्सन नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले इसकी ट्रेनिंग डाइट में आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि यही अध्यापक व एमसी के सदस्य अपने-अपने स्कूलों में जाकर स्कूल के उत्थान के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि समुदाय विद्यालय के उत्थान में क्या सहयोग दे सकते हैं विद्यालय का विकास अर्थात स्कूल के बच्चों का किस प्रकार से विकास किया जा सकता है जिसके बारे में पूरी जानकारी इन्हें प्रदान की गई है।