कारोबारकुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
मनाली उपमंडल के 27 ठेकों को राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने लाइसेंस फीस की अदायगी न करने पर की बड़ी कार्रवाई
27 ठेक़े सील करने के बाद ठेकों के मालिकों ने की लाइसेंस फीस की अदायगी
प्रतिमाह 4 करोड़ 45 लाख रुपये की राशि होती है डिपॉजिट
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के मनाली उपमंडल में राज्य कर एवं आबकारी विभाग के द्वारा लाइसेंस फीस की अदायगी न करने पर 27 शराब के ठेकों की दुकानों को सील कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई थी। जिसके बाद मामला कलेक्टर आबकारी मंडी जॉन के इंचार्ज के पास पहुंचा और उसके बाद ठेकों मालिकों ने हिमाचल प्रदेश वित्त आयुक्त से अपील कर मामले में ठीक हूं को बाहर करने के लिए अपील की जिसके बाद पूरी फीस डिपॉजिट करने के बाद सभी 27 टेक की दुकानों से सीलिंग हटाकर प्रारंभ किया गया।
राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपायुक्त कुल्लू नरेंद्र सेन ने कहा कि कुल्लू जिला में 2023 24 के लिए ठेकों की नीलामी 160 करोड रुपए में की गई थी उन्होंने कहा कि मनाली डिविजन में 27 दुकानों को 53 करोड़ 51 लाख रुपये की आलोट की गई थी उन्होंने कहा कि एक्साइज पॉलिसी वर्ष 2030 को 24 के अनुसार मासिक आधार पर फीस की अदाई की करनी पड़ती थी जिसमें 4 करोड़ 45 लाख रुपए प्रति माह सरकार को फीस डिपॉजिट होती थी उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार महीना में आपदा के कारण मनाली में पर्यटक गतिविधियां बंद होने के कारण ठेकों के व्यवसाय में कमी होने के कारण लाइसेंस फीस जमा करने में विलंब हुआ था जिस कारण यह मामला कलेक्टर आबकारी आवाकारी मंडी जोन के इंचार्ज के ध्यान में लाया था उन्होंने कहा कि उसके बाद 3 करोड़ फीस जमा की थी लेकिन एक करोड़ 65 लाख रुपये फीस डिपॉजिट न करने पर डिफॉल्टर ठेकों का मामला कलेक्टर आबकारी मंडी जॉन के इंचार्ज ने लाइसेंस कैंसिल कर सीलिंग के निर्देश दिए थे के बाद शुक्रवार को मनाली राइट और लेफ्ट बैंक के 27 ठेकों की दुकानों में सीलिंग किया गया था उन्होंने कहा कि ठेकों के मालिकों ने
हिमाचल प्रदेश वित्त आयुक्त के ठेका बहाल करने के लिए अपील थी और एक करोड़ 70 लख रुपए की बकाया फीस डिपॉजिट की थी जिसके बाद स्टे आर्डर मिलने के बाद वित्त आयुक्त के निर्देशों को 27 ठेकों को डी सीलिंग कर सुचारू रूप से द्वारा प्रारंभ किया गया।