कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
जिला प्रशासन विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का जल्द करें समाधान- संजीव भारद्वाज
कहा- उपायुक्त कुल्लू से जेसीसी की बैठक कर कर्मचारियों लंबित मांगों को जल्द पूरा करने का किया आग्रह
कुल्लू जिला राजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी ने उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग से की औपचारिक मुलाकात
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में अराजपत्रित महासंघ के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग से मुलाकात की ।इस दौरान जिला अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग को टोपी मफलर पुष्प गुच्छ भेंट किए । इस दौरान अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने आशुतोष गर्ग से विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए जेसीसी की बैठक के आयोजन करने का आग्रह किया ताकि कर्मचारियों की लंबित मांगो और समस्याओं का समय पर समाधान हो सके
कुल्लू जिला अराजपत्रित महासंघ के जिला अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने कहा कि कुल्लू जिला में नई कार्यकारिणी के चुनाव के बाद सभी पदाधिकारी ने उपयुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग से मुलाकात की है उन्होंने कहा कि अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला कुल्लू के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की उन्होंने कहा कि जल्द कुल्लू जिला में जेसीसी की बैठक बुलाई जाए जिससे कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा की जाए और उनका समाधान किया जाए उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से कर्मचारियों की विभिन्न मांगे लंबित है ऐसे में सभी कर्मचारी की मांग है कि जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों की विभिन्न समस्याओं का समय पर समाधान किया जाए और जेसीसी की बैठक में कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाए