7 दिसंबर को जिला क्रॉस कंट्री रेस जिसमें मेंन और वूमेन की 10 किलोमीटर की दौड़े
अंडर 20 लड़कों की 8 किलोमीटर तथा लड़कियों की 6 किलोमीटर की दौड़े
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला एथलीट संघ की मीटिंग आज सचिव युवराज वर्मा की अध्यक्षता में हुई इसमें संघ के सदस्य तेज प्रकाश, देवेंदर ठाकुर, रविन, रविंदर, सतपाल निशांत वर्मा, एकलव्य भारद्वाज राम सिंह, मेनका, मीना, भीमसेन आदि सदस्य इस मीटिंग में उपस्थित रहे जिसमें 7 दिसंबर को जिला क्रॉस कंट्री रेस जिसमें मेंन और वूमेन की 10 किलोमीटर की रेस अंडर 20 लड़कों की 8 किलोमीटर तथा लड़कियों की 6 किलोमीटर की रेस
अंडर 18 लड़कों की 6 किलोमीटर तथा लड़कियों की 4 किलोमीटर होगी इस प्रतियोगिता में जो एथलीट सिलेक्ट होंगे वे स्टेट क्रॉस कंट्री जो इस महीने की इस 17 तारीख को नाहन में होगी उसमें भाग लेंगे और जूनियर में नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलीट मीट जो जनवरी 2024 में गुजरात में होनी है उसके लिए 13 एथलीट की टीम का चयन किया जाएगा अंडर 14 बॉयज एंड गर्ल्स में 60 मीटर रेस स्टैंडिंग ब्रॉड जंप शॉर्ट फुट 600 मीटर रेस अंडर 16 बॉयज एंड गर्ल्स 80 मीटर 600 मीटर और 1600 मीटर और शॉट फुट लॉन्ग जंप डिस्कस थ्रो यह प्रतियोगिता होगी सभी एथलीट्स अपना जन्म प्रमाण पत्र दसवीं का प्रमाण पत्र और आधार कार्ड अपना साथ लाए.