सीआरपीएफ के जवान ने आपने आप को सर्विसगन से मारी गोली हिमाचल के जवान की हुई मौत
दिवाली मनाने के बाद 19 नंवबर को डयूटी पर हुआ था रवाना
जिला मंडी सुंदरनगर के ग्राम पंचायत जयदेवी के न्यूल गांव में छाया मातम
न्यूज मिशन
मंडी
हिमाचल के मंडी जिला के सुंदरनगर ग्राम पंचायत जयदेवी के न्यूल गांव के सीआरपीएफ के 38 वर्षीय संजय कुमार ने सर्विस के दौरान डियूटी पर सर्विसगन से आपने आप को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।हवलदार संजय कुमार के घर बालों को प्रशासन की तरफ से इसकी सूचना दी गई है और हवलदार संजय कुमार ने यह कदम क्यों उठाया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्राम पंचायत प्रधान पावनी देवी ने हवलदार संजय कुमार की पार्थिव शव आज शाम तक घर पहुंचेगी।उन्होंने कहाकि संजय कुमार दिवाली पर घर आया था और 19 नंवबर को झारखंड में 218 सीआरपीएफ बटालियन सिलम गुमला के लिए रवाना हुआ था और उसके बाद संजय कुमार परिवार के संपर्क में था और सोमवर को हवलदार संजय कुमार ने सर्विसगन एके 47 से खुद को गोली मार कर आत्महत्या की।उन्होने कहाकि उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है और इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया है।