कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
मणिकर्ण पटवार वृत में आपदा राहत प्राकलन में अनियमितताओं की तहसीलदार रिकवरी कर रहे जांच पड़ताल-डॉक्टर गणेश ठाकुर
कहा- गौशाला को रिहायश,पूराने खण्डर मकान में रिहायश राहत प्राकलन बनाकर बरतीअनियमिताएं
डीसी कुल्लू ने पटवारी को जांच पूरी होने तक किया सस्पेंड
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में भारी बरसात के कारण बादः भूस्खलन से नुक्सान की भरपाई राहत प्राकलन में हुई गड़बड़ी के बाद डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने मामले के तहसीलदार रिकवरी को जांच के निर्देश दिए हैं ऐसे में डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने निरीक्षण के मणिकरण पटवार वृत में राहत प्राकलन में खामियां पाई थी जिसके बाद पटवारी को सस्पेंड किया है और मामले।
व उचित जांच की जा रही है।
वीओ-डीआरओ कुल्लू डॉक्टर गणेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा हाल ही में आपदा के दौरान राहत प्राक्कलन को लेकर सख्त निर्देश दिए थे उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान राहत प्राक्कलन सही तरीके से तैयार किए गए हैं उन्होंने कहा कि इसको लेकर जिलाधीश को 10% और उपमंडल अधिकारियों को 25% तहसीलदार और नायब तहसीलदार 30% और फील्ड कानूनगो को 100% वेरिफिकेशन करने के निर्देश जारी हुए थे उन्होंने कहा कि इसी संदर्भ में जिलाधीश महोदय ने पटवार वृत मणिकरण के तहत छलाल,कटागला,मणिकर्ण में 22 नवंबर को निरीक्षण किया गया जिसमें संपूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए घरों के प्राक्कलन में कुछ अनियमितताएं पाई गई है। जिसमें सरकारी भूमि पर बने मकानों को भी मुआवजा दिया गया इसके अलावा जिस मकान में रिहायश नहीं है उसमें सरकार द्वारा निर्धारित 7 लाख मुआवजा नहीं दिया जाता जबकि 1 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी। इसके अलावा गौशाला को रिहायश मकान का प्राक्कलन तैयार किया गया उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान विभिन्न तरह की अनियमिताएं पाई गई है ऐसे में डीसी कुल्लू के द्वारा तहसीलदार रिकवरी को डिटेल इंक्वारी के जांच के निर्देश दिए हैं और तब तक पटवारी को सस्पेंड किया गया है। तहसीलदार रिकवरी की डिटेल इंक्वारी के बाद आगे के कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वीओ- गौर है कि मणिकर्ण पटवार वृत में जिस प्रकार राहत प्रकरण में अनियमितताएं बढ़ती गई है उसमें पटवारी में किसके कहने पर राहत प्राकलन में बदलाव किया है। क्या राजनैतिक दखलके चलते पटवारी ने किसी को फायदा पहुंचाने के लिए अनियमिताएं बरती है इसकी भी छानवीन होनी चाहिए।
बाईट- डॉ गणेश ठाकुर डीआरओ कुल्लू
रिपोर्ट- तुलसी भारती संवाददाता कुल्लू