कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिस्वास्थ्यहिमाचल प्रदेश
प्रदेशभर में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में खुला पहला डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर-सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-जिलाअर्ली इंटरवेंशन सेंटर में दिव्यांग छोटे बच्चों को मिलेगी विभिन्न थरेपी की सुविधाएं
सांफिया फाउंडेशन और आशा बाल विकास केंद्र के द्वारा दी जाएगी सुविधाएं
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने जिला अर्ली इंटरवेंशन सेंटर का किया विधिवत शुभारंभ
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में प्रदेश का पहला डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर खुला सांफिया फॉऊडेशन के द्वारा स्थापित डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर का शुभारंभ मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने किया इस मौके पर सीएमओ कुल्लू डीआर नागराज पवार एस नरेश कुमार सहित क्षेत्रीय अस्पताल कल्लू के कर्मचारी और सांफिया फाउंडेशन आशा चाइल्ड पदाधिकारी ने सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर का भव्य स्वागत किया। इस दौरान सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने रिवन काटकर विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया इस दौरान डीईआईसी प्रभारी रेखा ठाकुर ने सेंटर में मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं को लेकर विस्तार से जानकारी दी । डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर में छोटे। दिव्यांग बच्चों में मेडिकल एग्जामिनेशन फिजियोथैरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी स्पेशल एजुकेशन एंड काउंसलिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहले अस्पताल है जहां पर(डीईआईसी) डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर स्थापित किया गया है उन्होंने कहा कि सांफिया फाउंडेशन आश डेवलपमेंट सेंटर के माध्यम से छोटे। दिव्यांग बच्चों को विभिन्न प्रकार की थेरेपी किसी सुविधा से सक्षम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर को स्थापित किया गया है उन्होंने कहा कि इस केंद्र में छोटे बच्चे जिनमें विभिन्न तरह की दिक्कतें बैठने उठाने और बोलने में दिक्कतें या दिव्यंका के लक्षण हो उन लक्षणों को ठीक करने के लिए विभिन्न प्रकार की थेरेपी से इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में सरकार के द्वारा लोगों को इलाज के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा प्रदान की जा जाएगी। उन्होंने कहा डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर के संचालन में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दे जाएगी उन्होंने कहा किसके लिए धन का प्रावधान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से पूरी की जाएगी ताकि छोटे बच्चों को केंद्र में निशुल्क विभिन्न प्रकार की थेरेपी की सुविधा निशुल्क मिले इसके लिए प्रावधान किया जाएगा उन्होंने कहा कि ऐसे में क्षेत्रीय स्थल कुल्लू में सभी डॉक्टरों के पद भरे हुए हैं और पैरामेडिकल स्टाफ के सभी पदों को भर गया है ताकि लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा मिले उन्होंने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्रीय स्थल कुल्लू में 5 करोड रुपए सीएसआर फंड के तहत आधुनिक मशीनरी स्थापित की जाएगी जिससे लोगों को विभिन्न प्रकार के इलाज से संबंधित टेस्टों की सुविधा मिलेगी।