कुल्लूधर्म संस्कृतिबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
गुरू नानक देव की समाज को शिक्षा कीरत करों बंड छकों-सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-समाज के सभी वर्गो को मिलजुल का आगे बढ़ने का दिश संदेश
गुरुद्वारा श्री सिंह साहब अखाड़ा बाजार में धूमधाम के साथ मनाया 554 वीं गुरु नानक देव की जंयती
सीपीएस सुंदर सिंह ने भी भरी हाजिरी लिया आशीर्वाद
अमृतसर से आए कीर्तन पार्टी ने संगत को शब्द कीर्तन कर किया निहाल
न्यूज मिशन
कुल्लू
पूरे देश भर में सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव की 554 वीं जयंती हर्षो उल्लास के साथ मने देवभूमि कुल्लू जिला के सभी गुरुद्वारा में सुबह से ही लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर गुरु का आशीर्वाद लिया वही कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ सेट अखाड़ा बाजार गुरुद्वारा श्री सिंह साहब में अमृतसर से आए पार्टी ने शब्द कीर्तनकार संगत को निहाल किया इस मौके पर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने गुरुद्वारा श्री सिंह साहब अखाड़ा बाजार में हाजिरी भरी और आशीर्वाद लिया इस दौरान गुरुद्वारा श्री सिंह साहब कमेटी के द्वारा सर्वोपें समृद्धि चिन्ह भेंट कर स्वागत किया इस मौके पर उन्होंने उपस्थित सभी संगत को गुरु नानक देव जयंती की बधाई दी। गुरुद्वारा श्री सिंह साहब के द्वारा सभी संगत के लिए लंगर की व्यवस्था की गई थी शहर भर के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर गुरु के चरणों में हाजिरी भरी और आशीर्वाद लिया इस तुरंत लंगर का ग्रहण किया।
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि गुरु द्वारा श्री सिंह साहब अखाड़ा बाजार और भुंतर में जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि गुरु नानक देव की जयंती पर गुरुद्वारा श्री सिंह साहिब में पहुंचकर हाजिरी भरी है और आशीर्वाद लिया है उन्होंने कहा कि देवभूमि में आपदा के इस सदी की सबसे बड़ी त्रासदी से गुजरे हैं उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा श्री सिंह सभा भुंतर और कुल्लू में अमृतसर और लुधियाना की पार्टी ने शब्द कीर्तनकार संगत को निहाल किया है उन्होंने कहा कि सिख धर्म के पहले गुरु गुरु नानक देव के द्वारा समाज को एकता आपसी भाईचारे की शिक्षा दी है कि कीरत कर बंड छक मूल मंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के द्वारा समाज की विभिन्न सेवा के लिए कार्य किया जाता है इससे हमें प्रेरणा मिलती है कि आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि गुरु से हम यह प्रार्थना करते हैं कि भविष्य में इस तरह की त्रासदी इस देवभूमि में ना हो।
गुरुद्वारा श्री सिंह सभा कल्लू के अध्यक्ष महेंद्र चावला ने कहा कि हर साल की भांति इस वर्ष भी गुरु नानक देव जयंती धूमधाम के साथ बनाई है उन्होंने कहा कि 554 वां प्रकाश उत्सव पर अमृतसर से आए कीर्तन पार्टी ने संगत को शब्द कीर्तन से निहाल किया और सभी संगत के लिए विभिन्न प्रकार के लंगर का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि गुरु ने समाज को शिक्षा दी है कि आपसी भाईचारा मिलजुल कर एक दूसरे की सहायता करें। उन्होंने कहा कि किसी के साथ भी किसी तरह का भेदभाव नहीं करना है और सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए और मिलजुल कर रहना चाहिए।