एक्सीलेंस अवार्ड विजेता बागवान व पर्यटन व्यवसायी नकुल खुल्लर ऐड फिल्म में बॉस के रोल में दिखेंगे
बड़ागढ़ रिजॉर्ट में हिमालयन नेटिवस कंपनी के ऐड फ़िल्म की शूटिंग हुई
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
एक्सीलेंस अवार्ड से समानित प्रसिद्ध बागवान व होटल कारोबारी नकुल खुल्लर अब ऐड फ़िल्म में पर्दे और नजर आएंगे । हिमालयन नेटिवस कंपनी ने बड़ागढ़ रिजॉर्ट में ऐड फ़िल्म की शूटिंग की है जिसमें नकुल खुल्लर ने बॉस का किरदार निभाया है इस ऐड फ़िल्म में शिमला की श्रुति बक्शी जॉब से रेगिग्नेशन लैटर देने आती है और नकुल खुल्लर उसका रेगिग्नेशन लैटर स्वीकार करते हैं।हिमालयन नेटिवस प्राकृतिक खाद्य वस्तुओं का उत्पादन करती है।जो कि बिना किसी मिलावट के पूर्ण रूप से प्राकृतिक फूड प्रोडक्ट्स लोगो तक लाने के लिए प्रतिबद्ध है. हिमालयन नेटिवस के माध्यम से हम हर किसी को एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. .
हिमालयन नेटिवस कंपनी के फाउंडर स्नेह शर्मा और भूपेंद्र खनाल हैं. इस एड फिल्म के निर्देशक राजीव ठाकुर है।
नकुल खुल्लर ने कहा कि हिमालयन नेटिवस कंपनी शुद्ध प्राकृतिक खाद्य वस्तुओं का उत्पादन करती है। जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।ऐसे में इस कंपनी के लिए ऐड करना मेरा सौभाग्य है । कंपनी के द्वारा तैयार शुद्ध प्राकृतिक वस्तुओं के उपयोग से लोगों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगी।