एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू और डीएफओ पांवटा साहिब कुणाल अंग्रीश शादी के पवित्र बंन्धन में बंधे
पांवटा साहिब के निजी होटल चुनींदा मेहमानों के साथ हिंदु रीति रिवाज से निभाई शादी की रस्में
न्यूज़ मिशन
पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश पुलिस की तेज तरार आईपीएस अधिकारी मोनिका भुटुंगरू और पांवटा साहिब के आईएफएस कुणाल अंग्रीश ने सादगी के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं। पावंटा साहिब के 1 निजी होटल में शनिवार को कुछ चुनिंदा मेहमानों के साथ हिंदू रीति रिवाज से अग्नि के 7 फेरे लेकर एक दूसरे के हो गए हैं और शादी की रस्में निभाई और मेहमानों को सिरमौर के लोकल पकवान परोसे गए। प्रदेश के दोनों बड़े अधिकारियों इस शादी के फोटो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं। सादे अंदाज में जितनी गुपचुप ये शादी हुई अब उतनी ही तेजी से लोगों में चर्चा से ये जोड़ी हिट हो रही है। और लोग बधाई दे रहे हैं।
गौर हो कि आईपीएस मोनिका भुटुंगरू जिला लाहौल स्पीति की रहने वाली हैं और जिला चंबा की एसपी भी रह चुकी हैं। प्रोबेशन पीरियड के दौरान डॉ. मोनिका सिरमौर में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक एएसपी के पद पर भी सेवाएं दे चुकी हैं।वहीं उनके पति आईएफएस कुणाल अंगरिश तीन सालों से पांवटा साहिब के डीएफओ पद पर तैनात हैं।