कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
कुल्लू में विकास का अभी ट्रेलर हुआ शुरू पूरी फिल्म बाकी- सुुंदर सिंह ठाकुर
कहा--बाईपास सड़क बनने से लगघाटी के हजारों लोगों को जाम से मिला छूटकारा अब घाटी में पर्यटन होगा विकसित
युवाओं को घर द्वार पर स्वरोजगार के मिलेंगे अवसर
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने लाख घाटी के खिलाड़ी से शीतला माता मंदिर शिशा माटी बाईपास का किया उद्धघाटन
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने शीशामाटी बाईपास सड़क का उद्घाटन किया इस दौरान खिलाड़ी में पहुंचने पर जीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर का लगा घाटी की जनता ने भव्य स्वागत किया। लगघाटी के खलाड़ा नाला में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद रिवन काटकर कर बस को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान जनसभा को जनसभा को संबोधित करते हुए लाख घाटी और कल्लू विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ जिला में हुए विकास कार्यों जानकारी जनता से सांझा की उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कू सरकार के 10 महीने के कार्यकाल में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में अतः विकास कार्य हुए हैं ऐसे में लगघाटी के शीशा माटी बाईपास सड़क का उद्घाटन किया है ऐसे में शिक्षा माटी में बाईपास बनने से अलग घाटी के क्षेत्र में पर्यटन विकसित होगा उन्होंने कहा कि लगघाटी के विभिन्न क्षेत्रों में पैराग्लाइडिंग के साथ-साथ स्कीईंग की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा उन्होंने कहा कि खणीपांद ,थाच माशंणा से पैराग्लाइडिंग होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखबिंद्र सिंह सुक्खू ने भु भु जोत टनल को पहली प्राथमिकता में रखा है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में अभी जो विकास कार्य हो रहे हैं वह एक ट्रेलर है पूरी फिल्म दो आने वाले समय में सभी क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों को धरातल पर उतरकर पूरी होगी।