कुल्लूधर्म संस्कृतिहिमाचल प्रदेश
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में 12 विदेशी सांस्कृतिक दलों की कन्फर्मेशन- आशुतोष गर्ग
कहा- 332 देवी देवताओं को दशहरा उत्सव के लिए भेजे निमंत्रण
दशहरा उत्सव में मुख्य आकर्षण भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा ,सांस्कृतिक परेड,लालड़ी व कुल्लू कार्निवल होगा
1000 से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग चिन्हित
25 इलेक्ट्रिक बसों में यातायात के लिए मिलेगी सुविधाएं
न्यूज मिशन
कुल्लू
देवभूमि कुल्लू जिला में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव देव महाकुंभ को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां पूरी की जा रही है ऐसे में ढालपुर के सभी मैदाने को सजाया रहा है जिसमें मीना मार्केट और प्रदर्शनी मैदान में पकड़ा शैली के टेंट लगाकर इस बार नया स्वरूप दिया गया है ऐसे में लालचंद प्रार्थी कला केंद्र और प्रदर्शनी मैदान में दो सांस्कृतिक मंच लगाए जा रहे हैं जिसमें हजारों कलाकार 7 दिनों तक अपनी लोक संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे।
दशहरा उत्सव समिति के उपाध्यक्ष एवं उपयुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव 24 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक ऐतिहासिक धौलपुर मैदान में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जिसको लेकर जिला प्रशासन दशहरा उत्सव समिति के द्वारा तैयारियां पूरी की जा रही है उन्होंने कहा कि 12 से अधिक देशों के विदेशी सांस्कृतिक दलों ने कंफर्मेशन की है उन्होंने कहा कि इस बार लालचंद प्रति कला केंद्र के अलावा प्रदर्शनी मैदान में भी सांस्कृतिक मंच लगाया जा रहा है जिसमें पहाड़ी कलाकारों के साथ-साथ विदेशी कलाकार अपने लोक संस्कृति प्रदर्शित करेंगे उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर को लेकर कलर परेड में विदेशी कलाकार बा देश भर के अन्य राज्यों के कलाकार सहित हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के कलाकार भाग लेंगे उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव समिति के द्वारा 332 देवी देवताओं को दशहरा उत्सव के लिए निमंत्रण भेजे हैं जिनके लिए ऐतिहासिक ढालपुर मैदान के अस्थाई शिविरों में सभी तरह के प्रबंध किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए 1000 वाहनों की पार्किंग विभिन्न जगहों पर तैयार की गई है उन्होंने कहा कि इसके अलावा दशहरा उत्सव के दौरान 23 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों में यातायात की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव के दौरान साइन बोर्ड के माध्यम से विभिन्न स्थान को लेकर सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे।