क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में सिक्योरिटी गार्डों को 1 माह से बेतन न मिलने से परेशान
अधिकारियों की तरफ से नहीं मिल रहा संतुष्ट जबाब
परिवार के पालन पोषण में ही रही भारी परेशानी
न्यूज मिशन
कुल्लू
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पिछले एक माह से सिक्योरिटी गार्ड्स को वेतन न मिलने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में क्षेत्रीय स्तर कुल्लू में तैनात 19 सिक्योरिटी गार्डन ने प्रदेश सरकार से जल्द वेतन भुगतान की मांग की है सिक्योरिटी गार्ड्स की माने तो क्षेत्रीय अस्पताल प्रबंधन की तरफ से उन्हें संतुष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है ऐसे में बार-बार अधिकारियों से वेतन भुगतान को लेकर पूछने पर अधिकारियों की तरफ से भुगतान में देरी के लिए कंपनी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं जबकि कंपनी की तरफ से क्षेत्रीय अस्पताल प्रबंधन की तरफ से बिल पास न करने का हवाला दिया जा रहा है। ऐसे में सिक्योरिटी गार्ड कंपनी प्रबंधन और अस्पताल प्रबंधन के बीच आपसी तालमेल का खामियाजा भुगत रहे हैं ऐसे में क्षेत्रीय स्थल में तैनात 19 सिक्योरिटी गार्ड्स को परिवार का खर्चा चलाने में भारी दिखतों का सामना करना पड़ रहा है उधर एमएस नरेश कुमार ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया की औपचारिकताएं पूरी न होने के कारण भुगतान में अभिलंब हुआ है उन्होंने कहा कि इसको लेकर उच्च अधिकारियों से जल्द स्वीकृति प्रदान करने के लिए चर्चा हुई है जल्द कंपनी को भुगतान किया जाएगा।