कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
सरकार ने जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया तो पंचायत प्रतिनिधि भी करेंगे आंदोलन- देवेंद्र शर्मा
कहा- कैबिनेट मीटिंग में सरकार जिला परिषद कैडर की कर्मचारी के विभाग में विलय की मांग को करें पूरा
जिला परिषद कैडर के कर्मचारी 12 दिनों से कर रहे मांगों को लेकर हड़ताल
पूरे प्रदेश में जिला परिषद केंद्र के 4700 कर्मचारी सरकार से विभाग में विलय करने की मांग को लेकर लगातार धरने प्रदर्शन पर है और ऐसे में पिछले 12 दिनों से अनिश्चितकालीन कलम छोड़ो हड़ताल कर रहे हैं जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्य थप्पड़ गए हैं ऐसे में ग्रामीणों को कई कार्यो के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कर्मचारियों ने सरकार से कैबिनेट बैठक में जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों विभाग में विलय की मांग पूरी करने का आग्रह किया है वही प्रधान संघ के द्वारा भी जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की मांगों को लेकर समर्थन किया गया है ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों ने भी सरकार को जल्द कर्मचारियों की मांग को पूरा करने का आग्रह किया है अन्यथा पंचायत प्रतिनिधियों ने भी सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
वीओ- विकासखंड भुंतर प्रधान संघ के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में जिला परिषद कैडर के कर्मचारी पिछले 12 दिनों से हड़ताल पर है ऐसे में पंचायत में विभिन्न विकास कार्य ठप पड़ गए है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों ने भी जिला परिषद के माध्यम से मुख्यमंत्री को जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों जल्द पूरा करने के लिए ज्ञापन भेजा था उन्होंने कहा कि बावजूद इसके पिछले 10 दिनों से सरकार ने कर्मचारियों की सुध नहीं ली है ऐसे मैं जहां कर्मचारियों में सरकार के प्रतिरोश है वहीं पंचायत प्रतिनिधियों में भी सरकार के प्रति रोज है उन्होंने कहा कि सरकार को कर्मचारियों की साइज मांगों को पूरा करने के लिए जल्द निर्णय लेना चाहिए ताकि पंचायत में रुके हुए विकास कार्यों को गति मिल सके और जनता को हो रही समस्याओं का भी समाधान हो सके।
वीओ-पंचायत सचिव विनीता ने कहा कि जिला परिषद कैडर कर्मचारी पिछले दो सप्ताह से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कलम छोड़ो हड़ताल कर रहे हैं उन्होंने कहा कि दो सप्ताह से हड़ताल के बावजूद सरकार की तरफ से कर्मचारियों की सुध लेने नहीं आया उन्होंने कहा कि ऐसे में जिला परिषद कैडर में कुछ कर्मचारी सेवा निवृत होने वाले हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों को अपना कर्मचारी ही नहीं मानते उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधा नहीं मिल रही है उन्होंने कहा कि ऐसे में 25-25 सालों के बाद भी कर्मचारियों को सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार के बीते लाभ नहीं मिल रहे हैं उन्होंने कहा कि पूर्व समय में जितने भी कर्मचारी सेवा निवृत हुए हैं उनको कर्मचारियों ने अपनी आप धनराशि इकट्ठा कर दिए हैं उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा के लिए सरकार कैबिनेट में विभाग में विलय करने की मांग पूरी करें जिससे पंचायत में रुके हुए कार्यों और लोगों समस्या का समाधान हो सके।
बाईट- देवेंद्र शर्मा,, अध्यक्ष प्रधान संघ विकासखंड भुंतर
रिपोर्ट तुलसी भारती संवाददाता कुल्लू