भारी बर्फबारी के बीच स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दे रहे सराहनीय सेवाएं डॉक्टर सपना शर्मा
कहा-लग घाटी के विभिन्न स्कूलों में डांस और छात्रों को लगाई गई वैक्सीन
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
पूरे प्रदेश में भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी 12 तारीख के बीच भी सराहनीय स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं शुक्रवार को लग घाटी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैकड़ों छात्रों को टेक्शन लगाई जिला के दूरदराज के क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी वैक्सीनेशन के कार्य को पूरा करने के लिए कृत संकल्प स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भारी बर्फबारी में भी वैक्सीनेशन का कार्य कर रहे हैं खंड चिकित्सा अधिकारी जरी डॉक्टर सपना शर्मा ने बताया कि कड़ी ठंड बारिश तथा बर्फबारी के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग की वैक्सीनेशन टीम व सेंपलिंग टीमें काम कर रही है आज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुट्टी में सी एच ओ पूनम के साथ आशा कार्यकर्ता नीरू कमला उषा तथा गीता ठाकुर ने वैक्सीनेशन लगाई तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भल्याणी में सी एच ओ सायमन चंद्रा के साथ आशा कार्यकर्ता शकुंतला विमला भल्याणी गीता देवी ने वैक्सीनेशन किया। इसके अलावा सीनियर सेकेंडरी स्कूल डुगीलग में शांति देवी स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ वीना, बनिता तथा आयुर्वेदिक संतोष कुमार ने वैक्सीनेशन किया तथा राजकीय उच्च विद्यालय शॉट में स्वास्थ्य कार्यकर्ता शिचि आगमो , सी एच ओ अन्नू की टीम ने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन की डोज लगाई जिसमें भल्याणी में 119 डुघीलग में 78 भुट्टी में 23 शाट में 29 बच्चों को वैक्सीन की डोज लगाई गई