कुल्लूबड़ी खबरस्वास्थ्यहिमाचल प्रदेश

भारी बर्फबारी में 108 एंबुलेंस के ईएमटी लक्ष्मी चंद  और ड्ररावर  गोपाल बोद्व दी सरानीय सेवाएं

केलांग से इमरजेंसी में रैफर मरीज शांति देवी साढ़े 5 घंटे में पहुंचाया क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू

न्यूज़ मिशन

कुल्लू

जिला कुल्लू व लाहौल स्पीति में बीते 3 दिनों से लगातार भारी बर्फबारी से जनजीवन  पूरी तरह से अस्तव्यस्थ है खासकर ऊंचाई बाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी में यातायात पूरी तरह से अबरूद्व है ऐसे में लाहौल स्पीति के केंलांग में  108 एंबुलेंस  ईएमटी लक्ष्मी चंद और ड्ररावर गोपाल चंद ने सराहनीय सेवा दी है और कीर्तिंग की 38 वर्षीय शांति देबी को पेट में दर्द के चलते इमरजेंसी में केलांग से कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल रैफर किया था जिसके बाद 108 कर्मचारियों ने 5 से 10 फीट भारी  बर्फबारी के बीच बीआरओ की मदद से बर्फबारी के बीच साढ़े 5 घंटे में कुल्लू पहुंचाया। जहां पर बीमार महिला शांति देवी का उपचार चल रहा है।108 एंबुलेंस के कुल्लू व लाहौल स्पीति प्रभारी आशीष शर्मा ने कहाकि 108 एंबुलेंस के कर्मचारी लोगो की सेवा के लिए 24 घंटे सेवाए दे रहे है और आज सुबह 12 बजे 38 वर्षीय शांति देवी को पेट दर्द के चलते केंलाग के डाक्टरों ने इमरजेंसी में कुल्लू रैफर किया था और जिसके बाद भारी बर्फबारी के बीच कड़ी मशक्कत से बीआरओ की मदद से महिला को कई फीट भारी बर्फबारी के बीच कुल्लू पहुंचाया है जहां पर महिला  का उपचार चल रहा है।उन्होंने कहाकि ईएमटी लक्ष्मी चंद  और ड्ररावर  गोपाल बोद्व ने सराहनीय कार्य किया है। उधर तकनीकी शिक्षा एवं जनजाति विकास मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि प्रदेश मैं 108 एंबुलेंस कर्मचारी लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के बीच 108 एंबुलेंस के कर्मचारी लोगों को इमरजेंसी में सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं जिससे क्षेत्र के लोगों को इमरजेंसी में ईलाज व ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा मिल रही है उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने बीमार महिला शांति देवी को केलांग से कुल्लू पहुंचाया है उसके लिए 108 कर्मचारियों का आभार प्रकट करता हूं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now