क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मैमोग्राफी तथा कीमो थेरेपी की सुविधा उपलब्ध-सपना शर्मा
कहा- कैंसर के मरीज को वक्त पर करवाना चाहिए इलाज
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मैमोग्राफी तथा कीमो थेरेपी की सुविधा उपलब्ध-सपना शर्मा
भुंतर
स्वास्थ्य विभाग खंड जरी की ओर से ग्राम पंचायत बजौरा के सभागार में विश्व कैंसर दिवस का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी जरी डॉक्टर सपना शर्मा ने की इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सपना शर्मा ने बताया कि कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है लेकिन जल्दी जांच से व उपचार से हम कैंसर से होने वाली मृत्यु को कम कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मैमोग्राफी तथा कीमो थेरेपी की सुविधा उपलब्ध है इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि स्वास्थ्य विभाग को आशा कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों को गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग करने में सहयोग करें इस अवसर पर पंचायत प्रधान रमेश कुमार ठाकुर उपाध्यक्ष रमेश चंद वार्ड पंच नरेश कुमार, सुंदर, स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा रानी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लता व आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे