कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
प्रदेश सरकार लोक निर्माण विभाग के 5 हजार मल्टी टास्क बर्करों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए बनाए पॉलिसी-शेर सिंह
कहा-4500 मासिक मानदेय से नहीं हो रहा परिवार का पालन पोषण
ज़िला कुल्लू लोक निर्माण विभाग मल्टी टास्क बर्कर्सज यूनियन का गठन शेर सिंह को सौंपी कमान
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर मौहल रेस्टहाउस में लोक निर्माण विभाग मल्टी टास्क बर्कर्सज यूनियन ने नई कार्यकारिणी का गठन किया।जिसमें लोक निर्माण विभाग कुल्लू सर्कल के सभी डिवीजन के अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने सर्वसहमति से शेर सिंह को जिलाध्यक्ष चुना। जबकि उपाध्यक्ष के पद पर दिलीप सिंह सचिव के पद पर जयराम कोषाध्यक्ष के पद पर अंकुश मीडिया प्रभारी प्यारे चंद मुख्य सलाहकार सुमित सलाहकार होशियार सिंह सलाहकार मंगल ग्रुप एडमिन शांता देवी को जिम्मेदारी सौंपीं। इस इस दौरान बैठक में सभी मल्टी टास्क वर्कर्सज ने सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर रणनीति तैयार की।
– जिला कुल्लू मल्टी टास्क वर्कर्स यूनियन के नव नियुक्त अध्यक्ष शेर सिंह ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में पूरे प्रदेश में 5000 मल्टीटास्क भर्ती की भर्ती सरकार ने 1 साल पहले की है और सरकार की तरफ से मल्टी टास्क वर्कर्सज को 4500 का मंडे दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि मल्टी टास्क वर्कों को इससे परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि सरकार मल्टी टास्क वर्कर्सज के लिए स्थाई पॉलिसी का बनाकर भविष्य सुरक्षित करें ।उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिससे आने वाले समय में राज्य स्तरीय की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और उसके बाद मल्टी टास्क वर्कर्सज की विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के समक्ष मांग पत्र रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार से हमें उम्मीद है कि मल्टी टास्क वर्कर्सज के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पॉलिसी का निर्माण किया जाएगा।
मल्टी टास्क बर्कर शांता देवी ने कहाकि पिछले 1 साल से 9 बजे से लेकर 5 बजे तक अपनी सेवाए दे रहे है।जिसके हमें 4500 रूपये से मानदेय दिया जा रहा है उससे परिवार का निर्वाह नहीं हो पा रहा है।उन्होंने कहाकि सरकार हमें दिहाड़ीदार बनाकर हमारा मानदेय बढ़ाए और भबिष्य में सरकार हमारे लिए स्थायी पॉलिसी बनाकर हमारा भबिष्य को सुरक्षित करें