कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
राजनीतिक द्वेष के चलते प्रदेश सरकार छात्रों की शिक्षा के साथ कर रही खिलवाड़-ऋषभ ठाकुर
कहा-सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी का दायरा नहीं बढ़ाया तो होगा प्रदेश भर में उग्र आंदोलन
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी का दायरा घटाने पर कांगड़ा,चंबा के हजारों गरीब छात्रों की पढ़ाई के लिए होगी भारी दिक्कत न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू की है।इकाई अध्यक्ष ऋषभ ठाकुर की अध्यक्षता में दो दर्जन कार्यकर्ता 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार से सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का दायरा बढ़ाने की मांग कर रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार पर राजनीतिक द्वेष के चलते गरीब छात्रों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार से सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी का दायरा बढ़ाने की मांग की है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष ऋषभ ठाकुर ने कहा कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर कुल्लू जिला में 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू की है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरदार पटेल मंडी विश्वविद्यालय का दायरा घटकर कांगड़ा चंबा के गरीब छात्रों की पढ़ाई के साथ खिलवाड़ किया है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राजनैतिक द्वेष के चलते गरीब छात्रों की पढ़ाई के साथ खिलवाड़ कर रही है उन्होंने कहा कि ऐसे में जहां पूर्व सरकार में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में स्थापित कर कुल्लू मंडी लाहौर स्पीति चंबा कांगड़ा के गरीब छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए सुविधाएं प्रदान की थी वहीं अब प्रदेश सरकार की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी कर मंडी विश्वविद्यालय का दायर घटाकर कुल्लू मांडिला अस्पताल तक सीमित किया है जिसके चलते प्रदेश के सबसे बड़ा जिला कांगड़ा और दुर्गम जिला चंबा के गरीब छात्रों को पढ़ाई के लिए शिमला जाना पड़ेगा जिससे उनका अधिक खर्च के साथ समय नष्ट होगा उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश सरकार ने कांगड़ा और चंबा के गरीब छात्रों की पढ़ाई के साथ खिलवाड़ किया है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राजनीति को छात्रों के बीच ना ले ऐसे में छात्रों के लिए सरदार पटेल मंडी विश्वविद्यालय में कांगड़ा और चंबा के छात्रों को पढ़ाई के लिए सुविधा प्रदान करें अन्यथा पूरे प्रदेश भर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी