कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
कुल्लू जिला में बाढ़ प्रभावितों को 7 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि की वितरित- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- 3 अरब रुपए से ब्यास नदी की चैनेलाइजेशन का एस्टीमेट सरकार को स्वीकृति लिए भेजा
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने आपदा प्रबंधन को लेकर विभागीय अधिकारियों से की समीक्षा बैठक
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला जिला परिषद भवन के सभागार में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जिला कुल्लू के अध्यक्ष एवं सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया इस बैठक में हाल ही में कुल्लू जिला में बाढ़ से हुए नुकसान और राहत कार्यों को लेकर समीक्षा की गई जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा राहत कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई बैठक में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने विभागीय और प्रशासनिक अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला में 9,10 जुलाई को बाढ़ के कारण त्रासदी को 15 दिन बीत गए हैं सरकार की तरफ से अब तक प्रभावितों को 7 करोड़ 36 लाख रुपए की फौरी राहत राशि वितरित की गई है। इसके अलावा 2 करोड रुपए की राहत राशि अभी प्रभावितों को बांटी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन ने इतने कम समय में प्रभावितों तक आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई है जिसके लिए जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों ने अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में अब तक 785 करोड रुपए का नुकसान का आकलन विभिन्न विभागों का हुआ है और यह आंकड़ा अभी बढ़ सकता है उन्होंने कहा कि इसमें नेशनल हाईवे और फोरलेन को हुए नुकसान का आंकड़ा शामिल नहीं है ऐसे में करीब कुल्लू जिला में एक हजार करोड़ रुपए का नुकसान सरकारी विभागों को हुआ है उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में जिला प्रशासन के द्वारा वक्त रहते हजारों पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। कुल्लू जिला के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को यातायात और परिवहन के लिए बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नदी किनारे और ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण लोगों का भारी नुकसान के आकलन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ब्यास नदी की चैनेलाइजेशन के लिए तीन अरब एस्टीमेट बनाया गया है जो सरकार को सबमिट किया गया है उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश सरकार के मिटिगेशन फंड और केंद्र सरकार के माध्यम से व्यास नदी की चैनेलाइजेशन के लिए प्रयास किए जाएंगे ।