ढालपुर सर्किट हाउस के समीप एसेंस ब्यूटी हब का हुआ उद्घाटन
परिवार के प्रोत्साहन से अंजना का सपना हुआ साकार
कुल्लू
कुल्लू की महिलाओं के लिए खुशखबरी है कि कुल्लू में एक नए ब्यूटी पार्लर का शुभारम्भ हो चुका है ।
जहां पर महिलाओं को सौंदर्य से संबंधित सभी प्रकार की आधुनिक सेवाएं दी जाएंगी। इस ब्यूटी पार्लर का नाम एसेंस है, जिसके संचालक बशकोला निवासी ब्यूटीशियन अंजना देवी हैं। अंजना ने बताया कि उन्हें इस फ़ील्ड में 6 साल का अनुभव है और इस पार्लर में हर प्रकार की थ्रेडिंग, ब्लीच, फेशियल, वैक्सिंग, हेयर कट, हेयर डाई, हेयर स्पा, मेनीक्योर, पेडीक्योर, स्ट्रेटनिंग, स्मूथनिंग जैसी सेवाएं महिलाओं को दी जायेंगी। आज सुबह पूजा अर्चना के बाद रायसन निवासी आरती ठाकुर द्वारा रिबन काटकर इस पार्लर का विधिवत उद्घाटन किया गया । जिस दौरान सांफिया फाउंडेशन की डायरेक्टर रेखा ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे । अंजना नें का कहना है कि उनके माता-पिता,सास-ससुर और पति के प्रोत्साहन से ही उनका ये सपना साकार हुआ है ।
एसेंस ब्यूटी हब ज़िला कुल्लू के सर्किट हाउस मार्ग में होटल अरोमा क्लासिक के साथ स्थित है।