डबल इंजन की सरकार ने 2 सालों से मंडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण में नहीं लगाई 1 ईंट-सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-प्रदेश सरकार नवार्ड में डेढ सौ करोड़ लिमिट से फालतू लेकर सराज और धर्मपुर में कर रही खर्च
कुल्लू जिला को नई मंजिले नई राहों योजना तहत नहीं आया कोई बजट कैसे विकसित होगा पर्यटन
एंकर
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक सदर कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान खड़े करते हुए कहाकि प्रदेश सरकार की नवार्ड के बजट की 7 सौ करोड़ रूपये की लिमिट थी उसमें सरकार ने हर साल डेढ सौ करोड़ रूपये फालतू ले चुकी है और विधायक प्राथमिकता नवार्ड में सभी विधायकों को बराबर बजट मिलता है चाहे वो मुख्यमंत्री मंत्री हो सभी को नवार्ड एक सम्मान बजट विकास कार्यो के लिए मिलता है सरकार हर साल साढ़े आठ सौ करोड़ रूपये नवार्ड से बजट ले रही है। उन्होंने कहाकि ।उन्होंने कहाकि प्रदेश भाजपा सरकार में सराज और धर्मपुर विधानसभा में विभिन्न योजनाओं में नवार्ड की ज्यादा स्कीमें स्वीकृत कर रही है जिससे नवार्ड का ज्यादातर बजट खर्च किया जा रहा है।उन्होंने कहाकि नई मंजिले नई राहे योजना के तहत कुल्लू जिला की अनदेखी हुई है और कुल्लू को कोई बजट नहीं आया ।प्रदेश सरकार नई मंजिले नई राहे के तहत मंडी के सराज विधानसभा में ज्यादातर बजट खर्च किया जा रहा है।उन्होंने कहाकि सराज में भी पर्यटन विकसित होना चाहिए लेकिन कुल्लू जिला में पर्यटन को विकसित करने के लिए भी सरकार को बजट खर्च करना चाहिए। उन्होंने कहाकि लगघाटी के लिए वन विभाग की तरफ से 50 लाख रूपये ट्रैकिंग रूटस को बनाने के लिए आया था और इस पैसों को चंद ठेकेदारों ने खा लिया।उन्होनें कहाकि प्लानिंग की बैठक में मुख्यमंत्री से कहा कि सरकार ने 2 साल से 1000 करोड़ रूपये मंडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण के लिए रखा है लेकिन 2 सालों से 1 ईंट भी नहीं लगी । उन्होंने कहाकि कुल्लू मनाली में भुंतर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 500 करोड़ रूपये खर्च करने की मांग की थी।उन्होंने कहाकि मंडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सरकार ने अभी भूमि अधिग्रहण नहीं की है ऐसे में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में कुल्लू जिला नहीं है और ऐसे में कई बर्षो से भुंतर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है।जिससे भुंतर एयरपोर्ट में हवाई उड़ानों के लिए लोगों को हवाई उड़ान के लिए महंगे टिकट खर्च कर सफर करना पड़ रहा है।
बाईट-सुंदर सिंह ठाकुर,कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक सदर कुल्लू
रिपोर्ट-तुलसी भारती,संवाददाता कुल्लू