न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर वैष्णो माता मंदिर के समीप ट्रक के पीछे तेज रफ्तार टिप्पर टकराया ,हादसे के बाद टिप्पर चालक कैबिन में फंस गया ,जेसीबी की मदद 1 घँटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला ।पुलिस से मिली जानकारी के मुताविक टिप्पर नम्बर HP66A 723 ट्रक नम्बर ‘HP34 3611 के पीछे टिप्पर नम्बर HP66A 7233 टकराया जिसके बाद टिप्पर का पुरा कैविंन दब और टिप्पर चालक अकेला ही टिप्पर मैं था जो करीब 1 घण्टा में बडी मुश्किल से टिप्पर चालक को JCB की मदद से कैविन को खींच कर टिप्पर चालक को कैविंन से बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ऐम्बूलैंस के माध्यम से भेजा गया । जो मौका पर फायर बिग्रेड को भी बुलाया गया था। इस घटना के बाद1 पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।