कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

प्रधान मन्त्री फसल बीमा योजनाके अन्तर्गत जिला कुल्लू में खरीफ मे फसलों पर बीमा की अतिंम तिथि, 31 जुलाई 2023

 

न्यूज मिशन

कुल्लू, 1 जुलाई

प्रधान मन्त्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जिला कुल्लू में खरीफ मे फसलों पर बीमा की अतिंम तिथि31 जुलाई 2023

कृषि उप-निदेशककुल्लू जिला पंजवीर सिंह ने जानकारी दी कि कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा खरीफ 2023 फसलों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अत्यधिक वर्षा के कारण इस तिथि को 15 जुलाई से बढाकर  अतिंम तिथि 31 जुलाई 2023 तक की गई है
जिला कुल्लू में मक्की व धान की फसलों का बीमा करवाया जा सकता है। दोनों के बीमा के लिए कुल फसल का बीमा प्रति हैक्टर 60000, तथा कुल प्रीमियम प्रति बिघा 96 रुपए है
बीमा करने वाली कम्पनी Agriculture Insurarice Company of India Ltd. (AIC सम्पर्क सूत्र 70118806168

फसल का बीमा उपरोक्त कम्पनी से अतिंम तिथि से पहले अपने नजदीक के लोक मित्र केंद्र में जा कर करवा सकते है।
लेकिन ऋणी किसान जो फसल का बीमा नहीं करवाना चाहते हैं उन्हें बीमा करने की अन्तिम तिथि से दिन पहले सम्बंधित बैंक शाखा में लिखित तौर पर देना होगा।
अधिक जानकारी के लिए खण्ड के विष्यवाद विशेषज्ञ कृषि विकास अधिकारीकृषि प्रसा अधिकारी एवं बीमा कम्पनी से सम्पर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now