तीर्थन नदी ने उगला लापता महिला का शव, अभी शिनाख्त नहीं हुई।
करीब एक माह पहले ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क प्रवेश द्वार चूली छो के पास नदी में बही थी महिला पर्यटक।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस और एसडीआरफ़ की टीमें लगातार जुटी थी तलाशी अभियान में, स्थानीय व्यक्ति की सुचना पर शव बरामद
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार (परस राम भारती):- तीर्थन घाटी में एक ओर जहां बारिश ने अपना कहर मचा कर भारी तबाही मचाई है वहीं नदी ने एक महिला का शव भी उगल दिया है। शुक्रवार को स्थानीय गांव झनियार के विजय सिंह और ग्राम पंचायत नोहंडा के उप प्रधान प्रेम सिंह की सुचना पर पुलिस ने रीऊनी नामक स्थान नदी किनारे से एक महिला क्षत बिक्षत हालात में शव बरामद किया है। हालंकि अभी इस शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है लेकिन यह शव गत 18 जुन को ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क प्रवेश द्वार चूली छो के पास घूमने गई महीला का हो सकता है जो तीर्थन नदी में बह गई थी क्यूंकि इस इलाके में पिछले करीब छह माह से किसी महिला के गुमशुदगी की कोई सूचना नहीं है।
शुक्रवार प्रातः झनियार गांव का विजय सिंह रोपा के पास नदी किनारे लकड़ी इकठे करने गया था। जब वह रीऊनी नामक स्थान पर पहुंचा तो उसने नदी किनारे झाड़ियों में एक महिला का शव क्षत विक्षत हालात में झाड़ियों के बीच फसा हुआ देखा। नेटवर्क न होने पर यह तिंदर् गांव तक में पहुंचा और इसकी सुचना नोहंडा पंचायत के उपप्रधान प्रेम सिंह को दी। इस सूचना पर प्रधान तुरन्त थाना बंजार पहुंचे और पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी।
इस सूचना पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी राम लाल ठाकुर दल बल के साथ एसडीआरएफ़, एनडीआरएफ टीम सहित मौका पर पहुंचे और शव को कब्जा में लेकर कागजी कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना बंजार के अन्वेष्णाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की सूचना पर एक महिला का शव क्षत विक्षत हालात में बरामद हुआ है जिसकी बाईं तरफ की एक टांग और बाजू गायब है। हालांकि अभी तक इस शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है लेकिन यह शव 18 जून को तीर्थन नदी में बही महिला पर्यटक का हो सकता है। इन्होंने बताया कि लापता
पर्यटक महिला का नाम किरण बापना पत्नी दीपक बापना निवासी शोभा अल्टिमा कॉम्प्लेक्स बैंगलौर कर्नाटक उम्र 45 वर्ष है।