हिमाचल फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के लिए कुल्लू की टीम हुई रवाना
ऊना के नगोली मैदान में 45 दिनों तक होंगे लीग मैच
कुल्लू जिला फूटबॉल संघ की टीम प्रतियोगिता के लिए हुई रवाना
न्यूज मिशन
कुल्लू
जिला ऊना में हिमाचल फुटबाल लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए कुल्लू जिला फूटबॉल संघ की टीम रवाना हुई।ऊना के नगोली मैदान में प्रदेशभर की दर्जनों टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। कुल्लू जिला की फूटवॉल टीम में 25 खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है।फुटबाल लीग प्रतियोगिता में क्लाईफाई करने बाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी।
वीओ- कुल्लू जिला फुटबाल संघ के बरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि जिला ऊना में हिमाचल फुटबाल लीग 45 दिन तक आयोजित की जाएगी। टीम में विशाल सिंह, दीपक सोनी, दिनेश नेगी, उत्कर्ष, पार्थ, विशाल ठाकुर, अखिल ठाकुर, एकलव्य धीमान, मानस ठाकुर, खुशाल ठाकुर, अभिनाश ठाकुर, अनुराग ठाकुर, अंजुम बोध, अनु, अर्जुन शर्मा, निखिल डोगरा, जो-जो, शिवम, निपुण आदि खिलाड़ी शामिल हैं। इस दौरान फुटबाल संघ कुल्लू के उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह, राजेश शुक्ला, तकनीकी सलाहकार नरेंद्र, महासचिव पवन ठाकुर, कोषाध्यक्ष यशवीर उपस्थित रहे।