कारोबारबड़ी खबरलाहुल और स्पीतिसौन्दर्यहिमाचल प्रदेश
जिला उद्योग केन्द्र केलांग ने जिस्पा में पर्यावरण सरंक्षण व स्वच्छता जागरुकता को लेकर आयोजित किया शिविर
न्यूज मिशन
केलांग 4 जून
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के उद्योग विभाग के जिला उद्योग केन्द्र केलांग द्वारा मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को जिस्पा में पर्यावरण सरंक्षण हेतु दूसरे शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई | पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कैंपिंग साईट व होटल कारोबारियों सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे | महा प्रबंधक उद्योग, छीमे अंगमों ने उपस्थित उधमियों से अपनी इकाईयों में पर्यावरण सरंक्षण हेतु कूड़े कचरे के उचित निस्तारण व स्वच्छता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पूरे जिस्पा क्षेत्र में पौधारोपण करने का आग्रह किया। ताकि इस क्षेत्र के हरित आवरण को और अधिक बढ़ाया जा सके और इस क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय को और अधिक मजबूती मिल सके | उन्होंने कैंपिंग साइट व होटल व्यवसायियों से कहा कि क्षेत्र की सौंदर्यता को और अधिक निखारने वह स्वच्छ रखने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण पर बल दें| राजेश शर्मा, प्रबंधक उद्योग द्वारा उपस्थित उधमियों को पर्यावरण सरंक्षण हेतु शपथ भी दिलाई गई ।
जिस्पा क्षेत्र के लोगों ने महाप्रबंधक से इस इलाक़े में प्लास्टिक कचरे के प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित बनाने के लिए ठोस कदम उठाने का भी बात कही | महाप्रबंधक ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन से तुरंत प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाया जाएगा |