बंजार के जलोड़ा में कार दुर्घटना में 3 गंभीर घायल पर्यटकों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज किया रेफर -डॉ आशीष धीमान
कहा- 2 घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा ईलाज
हादसे में 1 पर्यटक महिला की मौके पर हुई थी मौत
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की बंजार घाटी के जलोड़ा में कार सड़क हादसे में घायल दिल्ली के 5 पर्यटकों को इलाज के लिए क्षेत्रीय स्तर कुल्लू पहुंचाया । जहां पर डॉक्टरों के द्वारा सभी घायलों का ईलाज किया गया इस हादसे में गंभीर घायल 3 पर्यटकों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर किया गया जबकि 2 घायलों का ईलाज क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है ऐसे में गंभीर घायलों को ऑपरेशन के चलते कुल्लू से मेडिकल कॉलेज नेरचौक मंडी रैफर किया है।
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में तैनात सर्जन डॉक्टर आशीष धीमान ने कहा कि बंजार के जलोड़ा में कार दुर्घटनाग्रस्त हादसे में 5 घायल पर्यटकों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पहुंचाया था जब कि 1 महिला ब्रॉड डैड थी।उन्होंने कहा कि सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है उन्होंने कहा कि 3 घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है जिनका ।जिनमें 27 वर्षीय पोरिया हाफ़िज़ ,36 वर्षीय सोनू और 26 वर्षीय मोनिका आफिज ऑपरेशन के चलते रैफर किया है। वजह पहचान उन्होंने कहा कि 2 घायलों का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में 60 वर्षीय महिला गजला नजरीन की मौत हुई।उन्होंने कहाकि घायलों के परिजनों के पहुंचने के बाद 3 घायलों को नेरचौक मेडिकल कॉजेल रैफर किया जाएगा।