-
नमहोंग पंचायत से उर्मिला और जावल पंचायत से उत्तम राम चुने प्रधान
- नमहोंग पंचायत से उपप्रधान जितेंद कुमार और जाबन पंचायत से जवाहर लाल हुए विजय
कुल्लू
कुल्लू जिला की आनी उपमंडल क नमहोंग व जाबन पंचायत में रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से पँचायत चुनाव संपन्न हुए । सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक क्षेत्र के लोगों ने मतदान में बढ़चढ़कर भाग लिया। नमहोंग पँचायत में कुल मतदाता 1167 में से 971 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां मतदान 83.41 प्रतिशत रहा।जबकि जाबन पँचायत में कुल मतदाता 1214 में से 1024 मतदाताओं ने मत डालें।यहां मतदान 84 प्रतिशत रहा।
नमहोंग पँचायत से उपप्रधान पद के लिए डमोहर के जितेंद्र कुमार उर्फ रौकी विजयी घोषित हुए।जाबन कि पच्छल वार्ड से जियामणि और नमहोंग पँचायत के लारजीपाणी वार्ड से रक्षा देवी विजयी रहीं।
गौर हो कि जाबन पँचायत में अनारक्षित प्रधान पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे.जिनमें अंकुर ठाकुर.आशीष पॉल. उत्तम राम.विनोद कुमार व वीरेंद्र परमार के नाम शामिल हैं.जबकि उपप्रधान पद के लिए चार प्रत्याशी गीता राम.जवाहर लाल.धनी राम व सूरत राम चौतरफा मुकाबले के लिए चुनाव दंगल में कूदे थे। प्रधान पद पर उत्तम राम और उपप्रधान पड़ पर जवाहर लाल जीते।वही पंचायत नमहोंग में अनुसूचित जाति वर्ग की महिला के लिए आरक्षित प्रधान पद के लिए तीन प्रत्याशी उर्मिला.पिंगला व सुदर्शना और उपप्रधान पद के लिए भी जितेंद्र कुमार. नरेश व सौरव कुमार तीकोणीय मुकाबले के लिए चुनाव मैदान में खड़े थे। जिसमे प्रधान पद पर उर्मिला और उपप्रधान पद पर जितेंद्र कुमार जीते। ग्रामीण ने नवनियुक्त प्रधान व उपप्रधान व वार्ड पंचों का फूलमालाओं से स्वागत किया।