मणिकर्ण घाटी के जरी में कार ब्लास्ट मामले में एनआईए,आईबी,एनएसजी टीम के बिशेषज्ञों ने दूसरे दिन भी जांच पड़ताल
पुलिस सीसीटीवी फूटेज के साथ साथ आने बाले लोगों की भी कर रही छानवीन
कुल्लू
कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के जरी में 29 जनवरी को रात 9 बजे हुए कार ब्लास्ट मामले में केंद्रीय जांच एजेंसिंयों ने दूसरे दिन भी जांच पड़ताल की। इससे पहले केंद्रीय जांच एजेसी एनआईए,एनएसजी व आईबी के बिशेषज्ञ टीम ने घटना स्थल दर्जनों सैंपल टेस्ट लिए और कार मालिक और ड्ररावर के साथ करीब 20 लोगों से पूछताछ की । पुलिस ने कार ब्लास्ट के बाद से 10 किलोमीटर के दायरे में दर्जनों पुलिस जवान छानवीन कर रहे है और आसपास के क्षेत्र में सभी घरो,होटलों व रेस्ट्रारेंट मालिकों से पूछताछ की है। इसके इलावा मणिकर्ण घाटी में आने बाले सभी लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है और सीसीटीवी फूटेज के साथ कार मालिक व ड्रराबर की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।एसएसपी गुरदेव शर्मा ने कहाकि जरी के समीप हए धमाके की पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और केद्रीय जांच एजेसिंयो के अधिकारी एनआईए,एनएसजी और आईबी के बिशेषज्ञों की टीम ने पिछले कल भी घटना स्थल की जांच की है और आज भी इंवेस्टिगेशन में शमिल है और टीम ने आसपास के 20 लोगों से पूछताछ की है और घटना स्थल से सैंपलों के टैस्ट किए है।उन्होनें कहाकि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फूटेज भी खंगाल रही है ।उन्होंने कहाकि एफएसएल की टीम ने पहले दिन सैंपल लिए है और जिसकी रिपोर्ट आना बाकि है और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी सैंपल टेस्ट किए है।उन्होंने कहकि मणिकर्ण घाटी के सभी होटलों में जो लोगो ठहरे है उनके बारे में भी जांच पड़ताल कर रही है।उन्होंने कहाकि मुझे उम्मीद है कि पुलिस इस मामले में जल्द जांच कर पर्दाफाश करेगी।
स्थानीय निवासी भीखम सिंह ने कहाकि 29 जनवरी को करीब 9 बजे समय के घर के अंदर बैठे थे और जोरदार धमाका हुआ और ऐरिये के 5 किलोमीटर के दायरे में लोगों ने धमाके आवाज सुनी। जिसके बाद जब बाहर निकले तो बाहर सड़क किनारे धूल उड़ रही थी। सड़क में दोनो तरफ ट्रैफिक रूकी हुई थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी और पुलिस कुछ देर के बाद घटना स्थल पर पहुंची।उन्होंने कहाकि धमाके में कार पूरी तरह से श्रतिग्रस्त हुई है।उन्होने कहाकि धमाके के बाद ऐरिय के लोग डरे सहते है और पुलिस धमाके की जांच की रही है।इसकी निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए।