एनआईए,एनएसजी और आईबी के 9 अधिकारियों ने 2 घंटे स्पॉट में किया निरीक्षण
कार ब्लास्ट मामले में 20 से अधिक लोगों से की पुछताछ
बिशेषज्ञों की टीम ने घटना स्थल से लिए दर्जनों सैंपल
कुल्लू
कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के जरी में 2 दिन पहले कार ब्लास्ट मामलें में केंद्र सरकार की 3 जांच एजेंसियों के 9 अधिकारियों की टीम एयरलाइंस के विमान से कुल्लू पहुंचे जिसमें एनआईए ,एनएसजी और आईबी के बिशेषज्ञों अधिकारियों की टीम ने रविवार को संयुक्त रूप से घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया । एनआईए,एनएसजी और आईबी के बिशेषज्ञों ने घटना स्थल पर दर्जनों साक्ष्यों के सैंपल लिए और आसपास के 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की। इस दौरान इस दौरान 2 घंटे तक चली जांच में सड़क के दोनों तरफ की ट्रैफिक को बंद रखा और घटना स्थल को सील जांच को अंजाम दिया । हिमाचल पुलिस के बड़े अधिकारियों आईजी मंडी रेज मधुसुदन, डीएसपी सीआईडी मंडी जोन, सुशांत शर्मा,एसपी अरविंद दिग्विजय नेगी एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा और एएसपी सागर चंद्र भी मौजू रहे है।एसपी कुल्लु गुरदेव शर्मा ने कहाकि एनआईए,एनएसजी और आईबी के 9 अधिकारियों की टीम हादसे की जांच के लिए कुल्लू पहुंची है और रविवार को दिनभर अधिकारियो की टीम ने घटना स्थल पर निरीक्षण किया और कई साक्ष्यों क सैपल लिए है।उन्होंने कहाकि मामले मे फिहलाल पुलिस गहनता से जांच कर रही है और हादसे में धमाके में विस्फोटक प्रदार्थों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहाकि टीम के अधिकारियो ने करीब 20 लोगों से पूछताछ की है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।