लगघाटी के भूमितीर,बड़ेही रा ग्रा और डूगिलग पंचायत की जनता को मिलेगी बेहतर मूलभूत सुविधाए-सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- 2 लाख रूपये से शलधारी समुदायिक भवन व डेढ लाख रूपये से भूमतीर निर्माणाधीन सुदायिक भवन का जल्द होगा निर्माण
ग्रामीणो की समस्या के समाधान के लिए विभागिय अधिकारियो को दिए उचित दिशा निर्देश
एंकर
कुल्लू जिला में विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत लगघाटी के भूमितीर बड़ेही रा ग्रा व डूगिलग पंचायत का दौरा किया जहां पर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने 3 पंचातयों के ग्रामीणों की समस्याए सुनी और लोगों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं के समाधान के लिए प्रशासनिक व विभागिय अधिकारियों उचित निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने बड़ेही रा ग्रा पंचायत के ग्रामीणों को अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत 20 स्ट्रीट लाईटों के प्राबधान का आश्वासन दिया और भूमतीर पंचायत के कुटलू ग्रा और फलाणी के लिए ढाई किलोमीटर सड़क के लिए फोरेस्ट क्लीरेंस के लिए तेजी लाई जाएगी और बजट का प्राबधान किया जाएगा ।उन्होंने भूमतीर युवक मंडल और 25 हजार और महिला मंडल् को 30 हजार रूपये देने की घोषणा की। जिससे महिला मंडल और युवक मंडल को सशक्त करने के लिए आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने डुगिलग पंचायत के शलधारी समुदायिक भवन 2 लाख देने की घोषणा भी की।