रामशिला स्थित गीता आश्रम में 25 मई तक चलेगी भागवत कथा-दवेश मिक्षा
कुल्लू में 7 दिवसीय भागवत कथा की शुरुआत कलश यात्रा से हुई।
कुल्लू जिला में स्वामी गीतानंद जी महाराज भिक्षु के अनुयायियों ने रामशिला स्थित गीता आश्रम में 7 दिवसीय भागवत कथा शुरू करने के लिए आज कुल्लू शहर के अखाड़ा बाजार क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली। मंडी के प्रसिद्ध वक्ता पंडित राजेंद्र शर्मा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से भागवत कथा करेंगे और उसके पश्चात भण्डारे का आयोजन होगा ।रामशिला से अखाड़ा बाजार तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कलश व ध्वजा लेकर यात्रा निकाली। उन्होंने स्थानीय बाजे के साथ विभिन्न स्थानीय भजनों की धुन पर नृत्य किया। कलश लेकर महिलाओं ने हनुमान मंदिर में ब्यास से जल भरकर इन कलशों को अपने सिर पर लेकर अखाड़ा बाजार का फेरा किया।
वीओ-अनुयायी दवेश मिक्षा ने बताया कि वर्ष 2004 से अनुयायियों के सहयोग से प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव मनाया जाता है।उन्होंने कहाकि 20 वॉ बार्षिकत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 18 मई से 25 मई तक भागवत कथा का आयोजन हर दिन दोहपर 2 बजे से लेकर 5 बजे तक रामशिला स्थित गीता आश्रम में होगा । उन्होंने कहा कि विभिन्न गीता आश्रमों के सतगुरु के शिष्य भी इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे। उन्होंने कहाकि स्वामी गीतानंद जी महाराज भिक्षु की तपोस्थाली कुल्लू घाटी रही है और रामशिला स्थित गीता आश्रम में सालभर विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।उप्होंने कहाकि प्रत्येक रविवार को आश्रम से प्रसाद वितरण होता है।उन्होंने कहाकि हरिद्वार में आश्रम से 500 गरीब परिवारों को हर माह राशन वितरण किया जाता है।उन्होंने कहाकि हरसाल 18 से 25 मई तक भागवत कथा का आयोजन किया जाता है।उन्होंने कहाकि 25 मई को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।