सरकार और संगठन के आपसी तालमेल से लगी जीत की हैट्रिक-एसआर आजाद
कहा- 5 माह के कार्यकाल में ज्यादातर गारंटियों वादा निभाया
2024 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी सहयोगियों के साथ मिलकर बनाएगी सरकार
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के परिधि गृह कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सेस राम आजाद ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के छोटे से 5 माह के कार्यकाल में व्यवस्था परिवर्तन हुआ है उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन के आपसी तालमेल से प्रदेश में जीत की हैट्रिक लगी है जिसमें सबसे पहले लोकसभा के उपचुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र और 3 विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव जीते उसके बाद 2022 विधानसभा चुनाव जीते और अब शिमला नगर निगम के चुनाव जीते हैं उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम में आज तक के इतिहास में 34 में से 24 सीटें जीतकर कांग्रेस ने इतिहास रचा है उनका किस से पहले कभी भी इतनी बड़ी जीत नगर निगम में किसी भी दल की नहीं हुई थी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने ज्यादातर ग्रंथियों का वादा निभाया है जिसमें डेढ़ लाख कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, प्रदेश की ढाई महिलाओं के लिए 15 सो रुपए महिला सम्मान निधि प्रथम चरण में व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अनाथ बच्चों के लिए सरकार ने सुख आश्चर्य के माध्यम से गोद लिया है जिसके लिए व्यवस्था की गई है। हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें गांव के गरीब बच्चों को बेहतर पढ़ाई की सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में 40 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई जिसका संदेश पूरे भारतवर्ष में गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं मनोबल बढ़ा है उन्होंने कहा कि उसी का नतीजा है कि कर्नाटक में भी कांग्रेस की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर के प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है जिससे शिवपुरी अस्पताल कुल्लू में सभी डॉक्टरों के पदों को भरा गया है जहां पर लोगों को मुफ्त दवाइयों की सुविधाएं भी उपलब्ध हो रही है इसके साथ-साथ कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में बड़े-बड़े समुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है जिससे लोगों को सुविधाएं मिल रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आपसी समन्वय से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी आगे बढ़ रही है जिससे प्रदेश के लोगों के लिए व्यवस्था परिवर्तन के तहत विभिन्न विकास कार्यों को अमलीजामा बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 लोकसभा चुनावों में केंद्र मेंसहयोगी दलों के सहयोग से कांग्रेस की सरकार बनेगी और देश की तरक्की के लिए कार्य करेगी।