कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
कुल्लू में मनोनीत पार्षदों को एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने फूल माला पहना कर बधाई दी
नगर परिषद कुल्लू के 4 मनोनीत
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला नगर परिषद कुल्लू में प्रदेश सरकार द्वारा मनोनीत चार पार्षदों को एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। जिसमें वार्ड नंबर 1 से विशाल, वार्ड नंबर 7 से सोनी, वार्ड नंबर 9 से वीरेंद्र और वार्ड नंबर 10 से ज्ञानचंद अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली ।संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर और नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल किशन महंत सहित अन्य पार्षदों ने चारों पार्षदों को फूल माला पहनाकर बधाई दी।
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर कहा कि नगर परिषद कुल्लू में मनोनीत पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल किशन महंत सहित अन्य पार्षदों की सभी टीम और मनोनीत पार्षदों के द्वारा आने वाले समय में शहर वासियों के लिए विभिन्न प्रकार के विकास में सहयोग करेंगे उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नगर परिषद कुल्लू के सभी पदाधिकारी पार्षद अधिकारी कर्मचारी विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों में अपना सहयोग देंगे। उधर एसडीम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि सरकार के द्वारा नगर परिषद कुल्लू में 4 पार्षदों को नॉमिनेट किया गया था उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश पर चारों पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि नगर परिषद कुल्लू में चारों पार्षद विकास कार्यों में अपना योगदान देंगे
नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि सरकार बनने पर सरकार के द्वारा 9 मिनट पार्षदों को लिया जाता है उन्होंने कहा कि ऐसे में पुराने 9 मिनट के पार्षदों की सदस्यता खत्म हो जाती है उन्हें कहा कि प्रदेश सरकार ने नगर परिषद कुल्लू में चार मनोनीत पार्षदों को नॉमिनेट किया है जिनको आज पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है जिसमें वार्ड नंबर 1 से विशाल शैली और वार्ड नंबर सात से सोनी देवी, वार्ड नंबर 10 से ज्ञानचंद को लिया गया है इसके साथ वार्ड नंबर 9 से वीरेंद्र शर्मा को मनोनीत पार्षद के रूप में शपथ दिलाई है उन्होंने कहा कि चारों मनोनीत पार्षदों का नगर परिषद के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा ने कहा कि सभी पार्षद नगर परिषद में टीम के साथ मिलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर और एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला का आभार प्रकट करते हैं कि इन सभी पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है जिससे आने वाले समय में नगर परिषद के विभिन्न विकास कार्यों में अपना योगदान देकर नगर परिषद को आगे बढ़ाएंगे।