कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
मनाली ले नसोगी गांव की नंदनी ठाकुर कुल्लू कॉलेज में इन्वायरमेंट साइंस के एसिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त
2अप्रैल
न्यूज़ मिशन
मनाली
मनाली उपमंडल की ग्राम पंचायत नसोगी के बलसारी गांव की नंदनी ठाकुर स्पुत्री लाल चंद राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में इन्वायरमेंट साइंस की एसिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हुई है । नंदनी ठाकुर ने बताया की उनके परीक्षा 2018 में हुई थी और अब जाकर सरकार द्वारा परिणाम घोषित किया गया है और उसके बाद उनकी नियुक्ति हो गई है वह कुल्लू कॉलेज में नियुक्ति से बेहद खुश हैं।