बड़ी खबरलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश
लाहौल घाटी की ज्योति वैद को कृषि क्षेत्र अधिकारी में मिली सफलता
लाहौल घाटी की ज्योति वैद को कृषि क्षेत्र अधिकारी में मिली सफलता
न्यूज़ मिशन
केलांग
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के पटन घाटी के गोहरमा गांव की ज्योति वैद ने कृषि क्षेत्र अधिकारी बनकर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।ज्योति वैद का चयन कृषि विभाग में बतौर कृषि क्षेत्र अधिकारी के रूप में हुआ है। ज्योति वैद के पिता प्रेमजीत वैद और माता टशी अंगमो को बेटी की सफलता के लिए रिश्तेदारों ,आसपड़ोस के लोग बधाई मिल रहिबा है। पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडे और लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने भी ज्योति वैद की सफलता के लिए बधाई दी है।