कुल्लूधर्म संस्कृतिबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
लारी गांव में नए संवत के उपलक्ष्य पर बिरशु मेला धूमधाम के साथ मनाया
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
खराहल घाटी की ग्राम पंचायत चतानी के अंतर्गत लारी गांव में नए संवत के उपलक्ष्य पर बिरशु मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया । जिसमे स्टार कलाकार अजय कुमार,राज वर्मा,रेणुका एंड पार्टी ने अनेक प्रस्तुतियां और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया । इस अवसर पर फ्रूट एसोसिएशन कुल्लू के अध्यक्ष एवम पुईद वार्ड से बीडीसी सदस्य लाल चंद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की उनके साथ चतानी वार्ड से बीडीसी सदस्य विशाल महंत,चतानी पंचायत से प्रधान शेर सिंह जी, कोट वार्ड से सदस्य,वार्ड सदस्य परमानन्द, लारी वार्ड से सदस्य दुनी चन्द ,महिंदर सिंह,कला देवी विशेष तौर पर मौजूद रहे ।
वार्ड सदस्य दुनी चन्द ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति को संजोए रखने में अहम भूमिका निभाते है । आज की युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति को संजोए रखने में आगे आना चाहिए।