कुल्लू जिला में टीबी के 12 सौ लोगों का चल रहा ईलाज – डॉक्टर नागराज पवार
कहा- स्वास्थ्य विभाग के कर्मठ कर्मचारियों के प्रयासो से टीबी के मरीजों में 40 प्रतिशत की आई कमी
विश्व क्षय रोग दिवस पर कुल्लू में स्वास्थ्य विभाग ने निकाली जागरूकता रैली
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में विश्व क्षय रोग दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीएमओ कुल्लू डॉ नागराज पवार ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें नर्सिंग छात्राओं ने ढालपुर में जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को टीवी रोग के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के प्रांगण में नर्सिंग छात्राओं ने नाटक के माध्यम से टीवी रोग के प्रति जनता को जागरूक किया।
सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नागराज पवार ने कहा कि पूरे विश्व में क्षय रोग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देशभर में भी जगह-जगह पर विश्व क्षय दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में कुल्लू जिला में भी नर्सिंग छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में टीबी के 12 सौ मरीज हैं। इनमें से सभी मरीजों का ईलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का थीम है यश वी कैन एंड टीवी है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि दिसंबर 2024 तक प्रदेश टीवी फ्री इसको लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीवी के मरीजों के लिए सभी तरह के टेस्ट फ्री उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माइक्रोस्कॉपी मशीन से लोगों के बलगम की जांच की जा रही है। जिसके बाद पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों को भी पर्मेंटेड थेरेपी के माध्यम से इलाज करवाया जा रहा है। ताकि समाज से टीवी की बीमारी खत्म हो सके उन्होंने कहा कि उसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा धरातल पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम के माध्यम से जनता को सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।
्