सुनील ठाकुर कुल्लू छात्र कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अध्यक्ष निर्वाचित
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कुल्लू की छात्र शक्ति का प्रतिनिधित्व करने वाली कुल्लू छात्र कल्याण संघ ने अपनी नव कार्यकारिणी का गठन किया। नव कार्यकारिणी गठन कार्यक्रम पूर्व सचिव श्री लोत राम ठाकुर जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वसम्मति से आनी विधानसभा क्षेत्र के निरमंड तहसील से संबंध रखने वाले सुनील ठाकुर को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। साथ ही में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले हेमंत ठाकुर का सचिव पद पर निर्वाचित किया गया। इसी के साथ हूतेश्वर सिंह (हितेश) को सह सचिव, विपिन शर्मा, दूनी ठाकुर, दिवेश नेगी व पुष्पाल भंडारी को उपाध्यक्ष, महेंद्र ठाकुर, खेम चंद, गौरव ठाकुर व् अनुराग ठाकुर को खेल सचिव, शिवांगी ठाकुर, तनुजा ठाकुर, व अभिषेक को सांस्कृतिक सचिव तथा रजनी, दिबन सिंह, विनीता ठाकुर व नीतीश राणा को मीडिया सचिव का दायित्व प्रदान किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील ठाकुर ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम कुल्लू छात्र कल्याण संघ का निर्वाचन के लिए धन्यवाद किया। साथ ही में उन्होंने एक नए विजन के साथ कुल्लू छात्र कल्याण संघ को आगे बढ़ाने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की। सचिव हेमंत ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कुल्लू परिवार का धन्यवाद व नई उमंग के साथ कुल्लू छात्र कल्याण संघ को आगे बढ़ाने का विश्वास दिलाया।
पूर्व सचिव लोत राम ठाकुर ने नव वर्ष पर नवीन दायित्व ग्रहण करने वाली नव कार्यकारिणी के सदस्यों को हार्दिक बधाई प्रेषित की।