कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज दबाकर लोकतंत्र की कर रही हत्या- सेस राम आजाद
कहा- राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबराई भाजपा रच रही षड्यंत्र
कुल्लू जिला में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
कुल्लू
पूरे प्रदेश में जहां कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया वहीं कुल्लू जिला में भी ऐतिहासिक ढालपुर प्रदर्शनी मैदान में कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सेस राम आजाद की अध्यक्षता में ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। इस दौरान कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेम सिंह ठाकुर सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे
कुल्लू जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सेस राम आजाद ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा देशभर में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3 माह भारत जोड़ो यात्रा 3000 किलोमीटर लंबी यात्रा की है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता के बाद केंद्र सरकार षड्यंत्र के फंसाने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जिस राहुल गांधी पूरे देश की जनता की आवाज बन कर केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ सच्चाई उजागर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को पूजी पतियों को कौड़ी के भाव से बेच रही है उसके खिलाफ पूरे देश की जनता को जागरूक कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हम कोर्ट के फैसले की इज्जत करते हैं लेकिन जिस प्रकार सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई है उसके खिलाफ 30 दिनों के भीतर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट में सच्चाई की जीत होगी ऐसी उम्मीद है कि राहुल गांधी बेकसूर साबित होंगे । पूरे देश के कांग्रेस जन और एवं राहुल गांधी के साथ खड़े हैं। रेखा की केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध पूरे देश भर में कांग्रेस पार्टी डटकर करेगी।