ब्रिगेडियर टीएस ठाकुर को सातवीं बार सौंपी एचपी पूर्व सैनिक लीग कमान
तेजा सिंह और ताराचंद को वाइस चेयरमैन चुना गया
न्यूज मिशन
कुल्लू
एचपी पूर्व सैनिक लीग कुल्लू लाहौल स्पीति के चुनाव संपन हुए। यह चुनाव पूर्व चेयरमैन ब्रिगेडियर किसी टीएस ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुए। यह चुनाव 5 वर्ष के बाद हुए जिसमें सर्व सहमति से नई कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें लगातार सातवीं वार ब्रिगेडियर टीएस ठाकुर को चेयरमैन, तेजा सिंह और ताराचंद को वाइस चेयरमैन और रविंद्र कुमार को सेक्रेटरी और वीरेंद्र सिंह को कैशियर चुना गया।
अध्यक्ष ब्रिगेडियर टीएस ठाकुर ने बताया कि एचपी पूर्व सैनिक लीग कुल्लू लाहौल स्पीति के चुनाव हुए और यह चुनाव 5 साल के बाद हुए और यह चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। और मुझे लगातार सातवीं बार अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है और उन्होनें सभी पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त किया है। जिन्होंने उन पर भरोसा जताया है और मेरे कंधों पर और ज्यादा जिम्मेदारी आ गई है। उन्होंने कहा कि एक साथ मिलकर 5 साल तक हम कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि एक्स सर्विसमैन, वीर नारियां, बार्बी डॉल्स है जितनी भी इनकी समस्याएं होगी और इन समस्याओं को पूरा करने की कोशिश करेंगे और हर माह की 2 तारीख को बैठक आयोजित होती है और इस दिन जो भी समस्या होगी उसका निदान पूरी तरह से करेंगे और एकजुट होकर हम सभी कार्य करेंगे।