सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने लगघाटी के भल्यानी गांव संड़क का किया विधिवत भूमि पुजन
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी के भल्यानी गांव के लिए 2 किलोमीटर संपर्क का विधिवत शिलान्यास किया। इससे पूर्वर् सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर के स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं व ढोल नगाडों से भव्य स्वागत किया गया। पंचायत प्रधान ने सुंदर सिंह ठाकुर का स्वागत कुल्वी परंपरा अनुसार किया गया। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व ठेकेदार उपस्थित रहे।
मुख्य संसदीय सचिवसुंदर सिंह ठाकुर ने कहाकि लगघाटी के तारापुर कोठी में भलयाणी गांव के लोगों की काफी सालों से सड़क की मांग को लेकर मांग थी,।विधायक प्राथमिकता के तहत नाबार्ड से 2 करोड 53 लाख रुपए मंजूर हुए हैं। जिसका आज विधिवत रूप से भूमि पूजन किया गया है। इस कार्य को ठियोग के बर्मा ठेकेदार इस कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 3 माह का समय दिया गया है।उन्होने कहाकि 3 माह के बाद इस सड़क का उद्घाटन किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री को भी आमत्रित किया जएगा। उन्होंने कहा कि डुगीलग से ढुपकन सड़क मार्ग के लिए साढ़े 5 करोड रुपए की लागत से टायरिंग की जाएगी। और ढुपकन तक बस भी चलाई जाएगी। आने वाले समय में कुछ और भी सड़के हैं जिन पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिसमें नेरी, खोपरी मथाला, शांलन, तिउन, समालंग जिंदी, फंलाण इन सड़कों पर तेजी कार्य किया जाएगा। इस लिए प्रदेश मुख्यमंत्री का अभार प्रकट किया है।