कांग्रेस ने चुनावों में महिलाओं को दी 1500 रुपये की गारंटी, झूठ बोलकर लिए वोट – गोविंद सिंह ठाकुर
कहा- कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली 2 माह बाद भी असमंजस
कांग्रेस के प्रदेश कार्यलय राजीव भवन से 10 गारंटियों के पोस्टर भी हटाए
न्यूज मिशन
कुल्लू
पूर्व मंत्री एवं भाजपा के बरिष्ठ नेता गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि चुनावों के समय कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता को 10 झूठी गारंटियां देकर सत्ता हासिल की। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के 2 माह बाद भी जनता से किए वादे पूरे नहीं हो पाए हैं। जबकि कांग्रेस ने सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर हर ग्रारंटियों को पूरा करने का वादा किया था । उन्होंने कहा कि ऐसे में कांग्रेस ने प्रदेश की हर महिलाओं को 1500 रुपये हर माह भत्ता देने का वादा किया था उन्होंने कहा कि सरकार बनने के 2 माह बाद भी महिलाओं को 1500 रुपये भत्ता नहीं मिल पाया है । ऐसे में सरकार कह रही है कि अब पात्र महिलाओं को 15 सौ रुपए भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चुनावों के समय कांग्रेस के नेताओं ने हर जनसभा में हर महिला को 1500 रुपये देने का वादा किया था लेकिन अब सरकार इसमें आनाकानी कर रही है। ऐसे में उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपये के नाम पर ठग कर वोट लिए है और सत्ता हासिल की है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अभी तक सरकार ने किसी भी तरह का एसओपी भी जारी नहीं किया है। जिससे कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली भी असमंजस में दिख रहा है।। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार 2 महीने में विफल रही है एक तरफ जहां सरकार ने सर्विस सिलेक्शन बोर्ड हमीरपुर को रद्द किया है । जिससे प्रदेश के 7000 पदों की भर्ती प्रक्रिया में लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के युवाओं से कांग्रेस सरकार ने हर साल एक लाख नौकरियां देने का जो वादा किया है उसको लेकर भी सरकार कटघरे में है। उन्होंने कहा कि ऐसे में जहां युवाओं को भर्ती करने वाला चयन बोर्ड को ही रद्द किया है और दूसरी तरफ प्रदेश के विभिन्न विभागों में हजारों रिक्त पड़े पदों के चलते जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने के लिए 4 मार्च से प्रदेश भर में जन आक्रोश रैलियां करेगी जिससे प्रदेश में पूर्व सरकार के 619 सरकारी संस्थानों को डिनोटिफाई कर प्रदेश की जनता से खिलबाड़ किया है । जिसको लेकर जनता में भारी रोष है।उन्होंनेे कहाकि कांग्रेस ने सरकार ने प्रदेश में उपमुख्यमंत्री और 6 सीपीएस के साथ दर्जनों अपने चैहितों को सलाकार बनाकर कैबिनेट रैंक देकर प्रदेश पर आर्थिक बोझ डाला है।उन्होंने कहाकि प्रदेश सरकार ने 2 माह में कोई भी बड़ा कार्य नहीं किया है। जिससे प्रदेश की जनता को नई सरकार उम्मीदें खत्म हो गई है।