खाई में लुढ़की कार, फिर हुआ धमाका, जलने से दो युवकों की मौत, एक घायल
न्यूज़ मिशन
मंडी
जिला मंडी के पधर जोगिन्दरनगर वाया नौहली मार्ग पर दमेला के पास बीती रात गहरी खाई में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई । जिसमें कार में धमाका होने के बाद 2 लोगों की जिंदा जलकर मौत हुई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है ।मिली जानकारी के मुताबिक पधर जोगिंदर नगर वाया महली मार्ग पर दमेटा के पास बीती रात कार दुर्घटनाग्रस्त हुई ।जिसके बाद कार में जोरदार धमाका हुआ धमाके से कार में आग लग गई जिसमें दो युवकों की जलकर मौत हुई है वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है जिसका मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार चल रहा है। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि बीती रात गहरी खाई में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसके बाद कार में धमाका हुआ और आग लग गई आग से 2 युवकों के शवों के सिर्फ कंकाल ही बचे, बाकी सारे शरीर जल गए।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे की जांच की जा रही है।