युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक राजीव कुमार ने राष्ट्रीय खिलाड़ी निशा देवी को किया सम्मानित
खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में निशा देवी ने जीता है गोल्ड मेडल
न्यूज़ मिशन
विलासपुर
जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित खेलो इंडिया नेशनल विंटर्स गेम्स 2023 में हिमाचल को स्नोशुज गेम में गोल्ड मेडल जीतने वाली जिला बिलासपुर की निशा देवी को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक राजीव कुमार ने सम्मानित किया।निदेशक राजीव कुमार गत दिवस लुहणु स्पोर्ट्स हॉस्टल बिलासपुर पहुंचे थे। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश स्नोशूज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने माता वैष्णो देवी से लाई चुनरी एवं प्रसाद देकर युवा सेवाए एवं खेल विभाग के निदेशक राजीव कुमार को सम्मानित किया। इस मौके पर पदाधिकारियों ने निदेशक राजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई थी हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स के वार्षिक कैलेंडर में स्नोशूज गेम को सम्मिलित किया जाए ताकि हिमाचल प्रदेश के गांव स्तर पर स्नोशूज के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखार सकें। ताकि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर एक मंच प्रदान हो सके। गोल्ड मेडल विजेता निशा देवी ने गोल्ड मेडल जीतने का श्रेय हिमाचल प्रदेश टीम के टीम मैनेजर एवं चीफ कोच इशान अख्तर को दिया। इस मौके पर राज्य मुख्यालय के जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी अनुराग वर्मा एवं जिला बिलासपुर के जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रविशंकर विभाग के कोच इत्यादि मौजूद रहे।