कुल्लूबड़ी खबरस्वास्थ्यहिमाचल प्रदेश
मंडी संसदीय क्षेत्र के हर विधानसभा में आयुष विभाग करेगा जनता की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच-सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवाइयां करवाई जाएगी उपलब्ध
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने घाटी के शांलग में बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का किया शुभारंभ
न्यूज मिशन
कुल्लू
प्रदेश सरकार के द्वारा लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जिसके तहत आयुष विभाग के द्वारा बहू विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर हर विधानसभा क्षेत्र में लगाया जाएगा जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की जनता की निशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएगी मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के शालंग गांव में एक दिवसीय बहू विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया । इस दौरान जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ज्योति कंवर ने मुख्यातिथि का टोपी व मफलर पहनाकर स्वागत किया। कैम्प में नि:शुल्क रक्त जांच, शुगर, बीपी की जांच व दवाईयों के वितरण के साथ विभिन्न प्रकार की जानकारियों के बारे अवगत करवाया।
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में मंडी संसदीय क्षेत्र के ग्रामीणों को आयुष विभाग के द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य चेकअप शिविर का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के चालन में आयुष विभाग के द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों का स्वास्थ्य जांचा गया और उन्हें जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के तारा विधानसभा क्षेत्रों में आयुष विभाग के सौजन्य से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा